28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur City में बुधवार शाम को नहीं होगी पेयजल सप्लाई

-बालावाला स्टेशन पर 132 केवी जीएसएस की होगी मेंटीनेंस -विद्युत प्रसारण निगम करेगा सुधार कार्य

less than 1 minute read
Google source verification
Jaipur City में बुधवार शाम को नहीं होगी पेयजल सप्लाई

Jaipur City में बुधवार शाम को नहीं होगी पेयजल सप्लाई

जयपुर। शहर मेंं बुधवार शाम को पेयजल सप्लाई नहीं होगी। बालावाला स्टेशन पर 132 केवी जीएसएस की मेंटीनेंस के कारण सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस दौरान पानी के टैंकरों से भी सप्लाई प्रभावित रहेगी। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि विद्युत प्रसारण निगम बालावाला स्थित मुख्य पंप हाउस के 132 केवी जीएसएस का सालाना मेंटीनेंस करेगा। यह पम्प हाउसवाटिका और सांगानेर फीडर से है जुड़ा हुआ है और दोनों फीडर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रहेंगे बंद रहेंगे। इसी पम्प हाउस से शहर में बीसलपुर का पानी ट्रांसफर किया जाता है। पश्चिमी ट्रांसफर लाइन से मानसरोवर, निर्माण नगर, चित्रकूट, वैशाली नगर, झोटवाड़ा इलाके में और पूर्वी फीडर से सांगानेर, प्रताप नगर, बुदृधसिंहपुरा, खो नागोरियान, इंदिरा गांधी नगर, जगतपुरा, गेटोर इलाके में पानी ट्रांसफर किया जाता है। बाकी इलाके में सेन्ट्रल फीडर से पानी पहुंच रहा है। प्रसारण निगम के प्रस्तावित शटडाउन के चलते जलदाय विभाग निर्माण नगर की पाश्र्वनाथ कॉलोनी की निर्माणाधीन योजना की राइजनिंग लाइन का मिलान का काम भी करेगा। यह काम शाम छह बजे तक पूरा होगा।