
शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसम्बर तक रहेगा। राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश पर इस एक सप्ताह में अवकाश रहेगा लेकिन दो अदालतें जिला मुख्यालय पर संचालित होगी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश सींवर ने आदेश जारी कर प्रत्येक अधिकारी को संबंधित कोर्ट में पीठासीन अधिकारी के रूप में अधिकृत किया है। इसमें 25 से 27 दिसम्बर तक सूरतगढ़ के एसीजेएम बलवंत सिंह भारी को सैशन जज, सूरतगढ़ के न्यायिक मजिस्टे्रट नारायण प्रसाद अधीनस्थ कोर्ट में, 28 से 29 दिसम्बर तक सादुलशहर के एसीजेएम पंकज बंसल को सैशन जज और रायसिंहनगर के रविकांत सोनी न्यायिक मजिस्ट्रेट, 30 व 31 दिसम्बर तक के लिए एसीजेएम प्रथम सुरेन्द्र खरे को सैशन जज और अनूपगढ़ के विकास कालेर को न्यायिक मजिस्ट्रेट का चार्ज दिया गया है। इन न्यायिक अधिकारियों को जमानत अर्जियों को सुनवाई और पुलिस रिमांड संबंधित अन्य कानूनी अधिकार रहेगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
