
Dhanteras 2022: धनतेरस पर बाजार में होगी धनवर्षा, 1000 करोड़ के पार होगा कारोबार
दो साल बाद इस बार धनतेरस पर बाजार में धनवर्षा होने की उम्मीद है। सुबह से ही बाजारों में ग्राहकों की भीड़ जुटना शुरू हो जाएगी, जो रात तक जारी रहेगी। व्यापारियों को एकदिन में ही बाजार में 1000 करोड़ के पार कारोबार होने की उम्मीद है। इस बिक्री आंकड़े में सबसे बड़ी हिस्सेदारी वाहन कारोबार की होगी। इस बार आॅटो कारोबारियों को 400 करोड़ के घरेलू और व्यवसायिक वाहन बिकने की उम्मीद है। इसके अलावा बर्तन, सोने-चांदी के आभूषण और कपड़ों की भी खूब बिक्री होगी। दिनभर दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जमा रहने की उम्मीद है। धनतेरस पर लोगों ने गृह साजों सज्जा के समानों के अलावा मिठाई, कपड़े और अन्य सामाग्रियों की भी खरीदारी करते है।
400 करोड़ के बिकेंगे वाहन
धनतेरस पर शहर में वाहनों की जमकर बिक्री होगी। शहर में करीब 15 हजार दुपहिया वाहन बिकेंगे। अधिकांश लोगों ने इसकी बुकिंग पहले से ही करवा ली है। वहीं डीलर, इस दिन 3000 चौपहिया वाहनों के बेचने का अनुमान लगा रहे है।
यह भी पढ़े: काबली चना थोक मंडियों में 20 रुपए किलो तक महंगा
200 करोड़ का प्रोपर्टी कारोबार
अधिकांश लोग प्रोपर्टी की पहले से ही बुकिंग करवा लेते है। शनिवार को तो पजेशन व कागजी कार्रवाई होंगी। इस साल धनतेरस खरीदारी से पिछले कई महीनों से चल आ रही मंदी से कारोबारियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
100 करोड़ के बिकेंगे इलेक्ट्रोनिक उत्पाद
इलेक्ट्रोनिक कारोबारियों को धनतेरस पर करीब 100 करोड़ के इलेक्ट्रोनिक उत्पाद बिकने की उम्मीद है। इसके पीछे बेहतर मानसून और कंपनियों की ओर से दिए जाने वाला बोनस है। कारोबारियों का कहना है कि मंदी के दौर से गुजर रहे इलेक्ट्रोनिक बाजार को फाइनेंस कंपनियों ने भी संभाला है। राजस्थान इलेक्ट्रोनिक ट्रेडर्स एसोसिएशन के महासचिव कमल कंदोई ने बताया कि इस साल बाजार में 100 करोड़ रुपए का इलेक्ट्रोनिक कारोबार होने की उम्मीद है। इलेक्ट्रोनिक उत्पादों में राजस्थान का 25 प्रतिशत कारोबार जयपुर में होता है।
150 करोड़ के आभूषण का होगा कारोबार
इस साल बाजार में सोने-चांदी के उत्पादों की बिक्री पिछले सालों के अनुपात में अधिक रहेगी। लोगों शगुन बतौर छोटे उत्पाद अधिक खरीदेंगे। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि इस साल सोने-चांदी की ज्वैलरी व बर्तन आदि का करीब 150 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। इस बार सोना-चांदी सस्ते होने के कारण कारोबार में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। बाजार में सोने-चांदी के ज्वैलरी के अलावा लोगों ने दोनों कीमती धातुओं के अन्य विकल्प पर भी निवेश करेंगे।
5 करोड़ के बिकेंगे बर्तन
शहर के बर्तन बाजार सुबह से रात तक ग्राहकों की भीड़ जमे रहेंगे। धनतेरस पर बर्तन खरीदना अति शुभ माना जाता है। बाजार में नॉन स्टीक, तांबे, स्टील के बर्तनों की अधिक बिक्री होगी। जयपुर अलौह धातु बर्तन व्यापार संघ के सचिव माणकचंद फागीवाल ने बताया कि इस साल बर्तन बाजार में अच्छी ग्राहकी रहेगी। दुकानों पर दिनभर भीड़ रहने की उम्मीद है।
Published on:
21 Oct 2022 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
