28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

पेट्रोल पंप पर डालने वाले थे डकैती, पुलिस ने दबोचा

भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को दबोच लिया। आरोपी एक पेट्रोल पंप पर डकैती डालने का प्लान बना रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीन धारदार चाकू, नकब और मिर्च पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक और एक्टिवा स्कूटी को जब्त किया है।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Feb 02, 2023

भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को दबोच लिया। आरोपी एक पेट्रोल पंप पर डकैती डालने का प्लान बना रहे थे। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और तीन धारदार चाकू, नकब और मिर्च पाउडर बरामद किया है। पुलिस ने उनके पास से एक बाइक और एक्टिवा स्कूटी को जब्त किया है।
डीसीपी (नॉर्थ) परिस देशमुख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी टाटा नगर भट्टा बस्ती निवासी बंटी स्वामी, गोविन्दगढ़ निवासी पृथ्वी सिंह, भट्टा बस्ती निवासी नाजिम हुसैन, लखन सिंह राठौड़ और गोविन्द विहार करधनी निवासी मधुसूदन सिंह हैं। पुलिस कमिश्नर आनंद श्री वास्तव ने ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियार रखने और फायरिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। थानाप्रभारी हुकुम सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपी बंटी स्वामी, पृथ्वी सिंह, नाजिम हुसैन, लखन सिंह राठौड़ और मधुसूदन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल दो कारतूस, तीन चाकू धारदार हथियार, एक नकब और रस्सी मिर्च पाउडर तथा एक बाइक और स्कूटी को बरामद कर लिया।

इस तरह करते थे वारदात
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिन और रात रैकी कर व्यवसायिक संस्थान को चिन्हित कर डकैती की योजना बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम देते है। आरोपी अवैध हथियार और नकबजनी के तथा लूट और डकैती के औजार साथ रखते हैं। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही है।