16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर सूना छोड़ते ही चोरों का धावा, आठ दिन में 46 मामले

त्योहार पर बढ़ गई चोरियां, संदिग्ध नौकरों पर भी रखें नजर

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Nov 11, 2023

chori.jpg

दीपावली पर खरीदारी करने और पैतृक निवास स्थान पर जाने से पहले लोग घरों में कीमती सामान नहीं छोड़े। घर सूना छोड़ते ही चोर धावा बोल रहे हैं। शहर में गत 8 दिन में 46 नकबजनी के प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। इस वर्ष अक्टूबर तक शहर में 899 नकबजनी की वारदात हुई। हालांकि पुलिस कुछ ही मामलों का खुलासा कर चोरों को पकड़ सकी है। चोर लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवर, रुपए और अन्य कीमती सामान ले गए। पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है कि पड़ोसी घर से बाहर गया हुआ तो उसके मकान में आने जाने वालों पर नजर रखें। संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम और स्थानीय थाना पुलिस को दें। यहां तक कई लोग बिना पुलिस वेरिफिकेशन के नौकर रख लेते हैं। बाद में नौकर ही घर पर चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हैं।

पूर्व और पश्चिम क्षेत्र में सबसे अधिक वारदात


जयपुर शहर में पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों में नकबजनी की अधिक वारदात हुई हैं। इस वर्ष अक्टूबर तक पूर्व क्षेत्र में 265, पश्चिम में 259, दक्षिण में 239 और उत्तर में 108 नकबजनी हुई है।

कुछ दिनों की बानगी, जिनके यहां हुई चोरी


- बजाज नगर थाना अंतर्गत महावीर नगर निवासी दिनेश दयाल गुप्ता का नौकर भरत ङ्क्षसह मीना घर से 3.50 लाख रुपए, लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर ले गया।

- सांगानेर थाना अंतर्गत प्रताप नगर निवासी अभिषेक के घर से चोर ताले तोडक़र कीमती सामान ले गए।

- भांकरोटा थाना अंतर्गत चौडिय़ा उत्सव स्थित दिनेश कुमार के फ्लैट के ताले तोडक़र चोर रुपए व जेवर ले गए।

- सदर थाना अंतर्गत लोको कॉलोनी निवासी मनीषा कुमारी के घर के ताले तोडक़र चोर 25 हजार रुपए व सोने-चांदी के जेवर ले गए।

- नाहरगढ़ थाना अंतर्गत चोर एक फैक्ट्री के ताले तोडक़र 15 हजार रुपए व अन्य कीमती सामान ले गए। इस संबंध में अमित बंसल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई।

- ट्रांसपोर्ट नगर अंतर्गत चोर एक कलर सेंटर दुकान से तीन लाख रुपए ले गए। इस संबंध में आगरा रोड स्थित प्रेम नगर निवासी दीपक गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया है।