17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठीकरिया टोल प्लाजा : कंपनी का 9 april को अनुबंध पूरा, 150 कर्मियों पर लटकी तलवार, टोल बूथ बंद कर किया प्रदर्शन

जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर ठीकरिया गांव के पास बने टोल प्लाजा (Thikaria Toll Plaza) पर टोल वसूल करने सहित राजमार्ग की देख-रेख कर रही टोल कंपनी जीवीके एक्सप्रेस-वे कंपनी का 9 अप्रेल को अनुबंध पूरा होगा। इस वजह से टोल प्लाजा पर काम करने वाले 150 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। कर्मचारियों ने मांगों को लेकर मंगलवार को टोल बूथों को बंद कर टोल प्लाजा के मुख्य गेट के बाहर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धरना-प्रदर्शन कर धरना दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
ठीकरिया टोल प्लाजा : कंपनी का 9 april को अनुबंध पूरा, 150 कर्मियों पर लटकी तलवार, टोल बूथ बंद कर किया प्रदर्शन

ठीकरिया टोल प्लाजा : कंपनी का 9 april को अनुबंध पूरा, 150 कर्मियों पर लटकी तलवार, टोल बूथ बंद कर किया प्रदर्शन

जयपुर। जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे (Jaipur-Ajmer National Highway) पर ठीकरिया गांव के पास बने टोल प्लाजा (Thikaria Toll Plaza) पर टोल वसूल करने सहित राजमार्ग की देख-रेख कर रही टोल कंपनी जीवीके एक्सप्रेस-वे कंपनी (Toll Company GVK Expressway) का 9 अप्रेल को अनुबंध पूरा होगा। इस वजह से टोल प्लाजा पर काम करने वाले 150 से ज्यादा कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटक गई है। कर्मचारियों ने मांगों को लेकर मंगलवार को टोल बूथों को बंद कर टोल प्लाजा के मुख्य गेट के बाहर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। धरना-प्रदर्शन कर धरना दिया।

टोल कर्मचारियों ने कहा कि जीवीके कंपनी से जुड़ी प्लेसमेंट एजेंसी स्काईलार्क कंपनी में कई कर्मचारी 20 सालों से काम कर रहे हैं। कंपनी इन कर्मचारियों को हटा रही है। कर्मचारियों की मांग है कि कंपनी कर्मचारियों को अंतिम दिवस तक के कार्य का भुगतान, अन्य कर्मचारियों की तरह अग्रिम तीन महीने का वेतन, ग्रेज्युटी व अन्य लाभों का भुगतान सहित कंपनी की ओर से पिछले दिनों में हटाए गए कर्मचारियों को भी ग्रेच्युटी आदि का भुगतान दे।

वाहनों का लगा जाम, किया टोल फ्री

प्रदर्शन स्थल पर पूर्व विधायक डॉ. कैलाश वर्मा, कमल चौधरी, सी.एम. वर्मा, सुभाष चौधरी, दूदू प्रधान पहुंचे और कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। साथ ही टोल प्रबंधन से समस्याओं को लेकर बात की। टोल प्रशासन ने कर्मचारियों की सभी उचित मांगों को मानकर लिखित में आश्वासन दिया। कर्मचारियों के धरना-प्रदर्शन के दौरान टोल प्लाजा पर जयपुर-अजमेर व अजमेर-जयपुर दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई, जिसके कारण टोल प्लाजा से कुछ समय के लिए वाहनों को टोल फ्री किया गया।