
Third grade teachers Transfer-13 अक्टूबर से सत्याग्रह पर शिक्षक
13 अक्टूबर से सत्याग्रह पर शिक्षक
राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ ने किया एलान
85 हजार शिक्षकों को तबादला सूची का इंतजार
जयपुर।
प्रदेश के 85 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले किए जाने की मांग को लेकर राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ ने सत्याग्रह करने का एलान किया है। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने कहा कि महासंघ के बैनर तले प्रदेश के थर्ड ग्रेड शिक्षक सत्याग्रह करेंगे, यह निर्णय महासंघ की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। दादरवाल ने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार आई है थर्ड ग्रेड शिक्षकों का एक बार भी तबादला नहीं कियाग या। आवेदन मांगे जाते हैं लेकिन तबादले नहीं होते। कभी पॉलिसी के नाम पर तो कभी गाइडलाइन के नाम में उन्हें केवल आश्वासन दिया जाता है, जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुनील मेहरा ने बताया कि गत एक अगस्त को तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करवाने के लिए महासंघ ने शहीद स्मारक जयपुर में महापड़ाव डाला था, तब मुख्यमंत्री के ओएसडी स्तर के अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही तबादले कर तृतीय श्रेणी अध्यापकों को राहत दी जाएगी। इसके बाद सरकार ने इस तरफ कदम भी बढ़ाए और तबादला प्रकिया शुरू करते हुए आवेदनले लिए, लेकिन इस बार फिर वही ढाक के तीन पात की स्थिति नजर आ रही है। ऐसे में अब महासंघ ने एक बार फिर सत्याग्रह करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से 3 साल बाद खोले गए तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों में बंपर आवेदन आए हैं। विभाग की ओर से 18 से 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। अंतिम तिथि तक 85 हजार से अधिक तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किए। यानी शिक्षकों की संख्या के हिसाब से देखा जाए तो हर तीसरे शिक्षक ने तबादले के लिए आवेदन किया है।
Published on:
07 Oct 2021 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
