
Rajasthan Assembly by-election : प्रदेश में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होंगे। जिसे लेकर कांग्रेस—भाजपा व अन्य दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस की ओर से सभी सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए लगातार मैराथन बैठकों का दौर जारी है।
आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम में बड़ी बैठक हो रही है। विधानसभा चुनाव को लेकर यह बैठक अहम मानी जा रही है। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा यह बैठक लेंगे। जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा भी शामिल होंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है। आज झुंझूंनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूम्बर, चौरासी व रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों को लेकर बैठक होगी।
इस बैठक में टिकट को लेकर समीक्षा की जाएगी। पार्टी ऐसे चेहरे मैदान में खड़े करेगी। जो भाजपा को हरा सके। इसके अलावा कांग्रेस मैदान में निष्क्रिय पदाधिकारियों को बाहर निकालने का काम करेगी। जिसके लिए सभी सात सीटों पर काम किया जा रहा है। यहां पर पार्टी जीत की रणनीति को लेकर काम कर रही है।
रंधावा के दो दिवसीय जयपुर दौरे का आज अंतिम दिन है। इसके बाद रंधावा दिल्ली जाएंगे। जहां पर संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से महत्वपूर्ण चर्चा करेंगे। इसके बाद बदलाव देखने को मिल सकता है।
Updated on:
18 Sept 2024 12:02 pm
Published on:
18 Sept 2024 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
