14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…ये रेफ्रिजरेटर बिना बिजली ठंडा रखता है

गुजरात के मनसुख भाई ने एक ऐसा रेफ्रिजरेटर विकसित किया जो बिना बिजली के वस्तुओं को ठंडा रख सकेगी। इन्होंने कंपनी बनाई जो मिट्टी से बने बर्तनों को बढ़ावा देती है ताकि प्राकृतिक तरीके से खाना बनाया जा सके। मनसुख भाई का बचपन परिवार के लोगों के साथ मिट्टी के बर्तन बनाते हुए बीता लेकिन एक समय ऐसा आया जब इसके कारण बीमारी बढ़ी और सांस लेने में तकलीफ हुई।

2 min read
Google source verification
Desi Refrigerator : गर्मियों में करे 'देशी फ्रिज' का प्रयोग,सबसे कम हैं इसकी कीमत

Desi Refrigerator : गर्मियों में करे 'देशी फ्रिज' का प्रयोग,सबसे कम हैं इसकी कीमत

गुजरात के मनसुख भाई ने एक ऐसा रेफ्रिजरेटर विकसित किया जो बिना बिजली के वस्तुओं को ठंडा रख सकेगी। इन्होंने कंपनी बनाई जो मिट्टी से बने बर्तनों को बढ़ावा देती है ताकि प्राकृतिक तरीके से खाना बनाया जा सके। मनसुख भाई का बचपन परिवार के लोगों के साथ मिट्टी के बर्तन बनाते हुए बीता लेकिन एक समय ऐसा आया जब इसके कारण बीमारी बढ़ी और सांस लेने में तकलीफ हुई।

इसका नतीजा, परिवार ने इस क्षेत्र से दूरी बना ली। कई सालों बाद कई नौकरियां करने के बाद मनसुख भाई ने दोबारा इस काम को करने की ठानी। मनसुख भाई के इस फ्रिज को गुजरात में तैयार किया गया है। एक फ्रिज को एक दिन में तैयार करने में 10 लोग लगते हैं। इसे डिजाइन करने से लेकर तैयार करने की योजना मनसुख भाई की ही है।

ऐसे काम करता है यह फ्रिज

इस फ्रिज में चैम्बर बने हुए हैं। जिसके ऊपरी हिस्से से धीरे-धीरे पानी नीचे की तरफ गिरता है और एक दूसरे ऊपर के चैम्बर में पानी भरा रहता है। अंदरूनी हिस्से में पानी होने के कारण यह गर्मी के असर को कम करता है और ठंडा रहता है।

मेंटीनेंस की जरूरत नहीं

इसका नाम ‘मिट्टीकूल नेचुरल रेफ्रिजरेटर’ रखा गया है। इसके कई फायदे बताए गए हैं। जैसे- चीजों को ठंडा रखने के लिए बिजली खर्च नहीं होती और कार्बन का उत्सर्जन नहीं होता और मेंटीनेंस की जरूरत भी नहीं होती।

क्या रख सकते हैं इसमें

इस रेफ्रिजरेटर में कई चीजें रखी जा सकती हैं, जैसे- फल, सब्जियां और दूध। इसमें 10 लीटर का एक वॉटर चैम्बर बना है और दो चैम्बर सामान को रखने के लिए दिए गए हैं। जिसमें करीब 5 से 7 किलो तक फल और सब्जियां रखी जा सकती हैं।

लोन लेकर शुरू किया काम

मिट्टी से रेफ्रिजरेटर और दूसरे बर्तनों को बनाने के लिए मनसुख भाई ने 50 हजार रुपए का लोन लिया। इस राशि से बिजनेस की शुरुआत की। इनकी कंपनी ‘मिट्टीकूल’ 250 से अधिक मिट्टी के बर्तन बनाती है, इनमें प्रेशरकुकर, तवा और फिल्टर शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग