
अकसर हमने देखा है कई लोगों के दांत पीले पड़ जाते है .ऐसा नहीं की वो दांतों को साफ नहीं करते. साफ करने के बाद भी दांत पीले पड़े जाते है. दांत केवल खाना चबाने के ही नहीं बल्कि खूबसूरती बढ़ाने में भी मदद करते हैं. वहीं, पीले दांतों के कारण आपको दूसरों के सामने हंसते और बोलते हुए शर्मिंदगी का सामना कर पड़ता है.इससे छुटकारा पाने के लिए आप कई टूथपेस्ट बदलकर देखते हैं लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मगर आज हम आपके लिए ऐसा नुस्खा लाए है, जिससे आपके दांत मोती की तरह चमक जाएंगे.बाजार में वैसे तो दांतो को चमकाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट आते है, लेकिन असल में क्या इनके उपयोग से आपके दांतो में चमक आती है. यह आपसे बेहतर कौन जानता होगा. ऐसे में आपके कई बार ऑप्सन लेस हो जाते है और फिर देशी नुस्खों को आजमाना या पहले तलाशना शुरू कर देते है. ऐसे ही एक नुस्खे ही आज हम आपसे चर्चा कर रहे है जो महज 1 मिनट में आपके पीले, गंदे दांतों को चमकाने में मदद करेगा.
-नमक-नमक दांतों को साफ करने का सदियों पुराना नुस्खा है. नमक में थोड़ा-सा चारकोल मिलाकर दांत साफ करने से पीलापन दूर हो जाता है और दांत चमकने लगते हैं.
-नींबू के रस की दातुन-ये एक प्राकृतिक तरीका है. दांतों को चमकदार बनाने के लिए आप एक गिलास पानी में आधा नींबू का रस मिलाएं. इसमें रातभर दातुन को रखकर छोड़ दें. सुबह इसी दातुन का इस्तेमाल करें. इससे न केवल दांत ही बल्कि मसूड़े स्वस्थ व मजबूत भी होते हैं.
- तुलसी में दांतों का पीलापन दूर करने की अद्भुत क्षमता पाई जाती है. साथ ही, तुलसी मुंह और दांत के रोगों से भी बचाती है. तुलसी के पत्तों को धूप में सुखा लें.इसके पाउडर को टूथपेस्ट में मिलाकर ब्रश करने से दांत चमकने लगते हैं.
-संतरे के छिलके-संतरे के छिलके और तुलसी के पत्तों को सुखाकर पाउडर बना लें. ब्रश करने के बाद इस पाउडर से दांतों पर हल्के से रोजाना मसाज करें. संतरे में मौजूद विटामिन सी और कैल्शियम के कारण दांत मोती जैसे चमकने लगते हैं.
-बेकिंग सोडा से करें ब्रश-
बेकिंग सोडा पीले दांतों को सफेद बनाने का सबसे अच्छा घरेलू तरीका है. बेकिंग सोडा यानी खाने वाला सोडा अपने खास गुणों के एक बेहतर विकल्प माना जाता है. दांतों को साफ करने की यह एक नेचुरल प्रक्रिया है. बेकिंग सोडा दांतों पर रगड़ने से पीलापन दूर होता है. बेकिंग सोडा और थोड़ा नमक टूथपेस्ट में मिलाकर ब्रश करने से भी दांत साफ हो जाते हैं.
-नीम से दांत साफ करें-नीम का उपयोग प्राचीन काल से ही दांत साफ करने के लिए किया जाता रहा है. नीम में दांतों को सफेद बनाने व बैक्टीरिया को खत्म करने के गुण पाए जाते हैं। यह नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-सेप्टिक है। रोजाना नीम के दातून से दांत साफ करने पर दांतों के रोग नहीं होते व दांतों का पीलापन भी दूर हो जाता है.
Published on:
13 Sept 2019 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
