20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बार सैलानियों की बहार

इस साल जिले के पर्यटन स्थलों पर देशी-विदेशी सैलानियों की बूम नजर आ रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

S.D. upadhyay

Nov 20, 2015

पाली. इस साल जिले के पर्यटन स्थलों पर देशी-विदेशी सैलानियों की बूम नजर आ रही है। जिले में पर्यटकों के आने का दौर अक्टूबर से शुरू होकर दिसम्बर तक चलता है। इस बार दीपावली नवम्बर में होने से छुट्टियों की सीजन भी देरी से शुरू हुई। फिर भी आधा नवम्बर माह बीतने तक पर्यटकों का आंकड़ा 65 हजार को पार कर चुका है। आंकड़ों को देखते हुए इस बार पिछले सालों से काफी ज्यादा पर्यटक यहां आने की उम्मीद है।

फैक्ट फाइल
अक्टूबर 2014
भारतीय - 79 हजार
विदेशी - 09 हजार

अक्टूबर 2015
भारतीय - 42381
विदेशी - 9986
दीपावली सीजन होने के कारण आधे नवम्बर तक पर्यटकों का आंकड़ा 65 हजार तक पहुंच चुका है।

दीपावली सीजन में बढ़ी संख्या
राणकपुर मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों के अनुसार गत वर्ष दीपावली अक्टूबर में थी। इस दौरान अक्टूबर माह में 89 हजार पर्यटक यहां घूमने आए थे। इस बार अक्टूबर में 52 हजार के लगभग पर्यटक राणकपुर देखने आए, जबकि दीपावली सीजन इस बार नवम्बर में है। अधिकारियों के अनुसार अभी आधे नवम्बर में पर्यटकों का आंकड़ा 65 हजार को पार कर चुका है।

जंगल सफारी का लेते हैं लुत्फ
इस क्षेत्र में वन विभाग की ओर से भी पर्यटकों के लिए काफी एडवेंचर तैयार किए गए हैं। इसके तहत यहां ट्रेकिंग व जंगल सफारी भी करवाई जाती है। यहां राणकपुर के जंगल में झोबा महावीर से ठंडी बेरी तक जंगल सफारी करवाई जाती है। प्रतिदिन 200 से 500 तक पर्यटक यहां लुत्फ लेने आ रहे हैं।
महेंद्रसिंह झाला, रेंजर, राजसमंद वाइल्ड लाइफ

राणकपुर महोत्सव दिसम्बर में
पर्यटन विभाग की ओर से जिले में आयोजित होने वाला राणकपुर महोत्सव भी इस बार दिसम्बर में है। इस दौरान हजारों की संख्या में पर्यटक राणकपुर आएंगे।
विकास पंडय, उपनिदेशक, पर्यटन विभाग

ये भी पढ़ें

image