
अधीनस्थ चयन बोर्ड का शिकंजा, यूडीएच से मांगी वैध संस्थाओं की सूची
सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन भर्ती में मिली थी गड़बड़ी की शिकायत
जयपुर। भर्तियों में फर्जी प्रमाण पत्र लगाने वालों और जारी करने वाली संस्थाओं पर अधीनस्थ चयन बोर्ड ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बोर्ड ने सख्ती करते हुए यह निर्णय लिया है कि भर्ती के आवेदन करने समय ही प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्था का विवरण भरना होगा। हाल ही सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन भर्ती की भर्ती में इस तरह से फर्जी प्रमाण जारी करने की लगातार शिकायत बोर्ड को मिली है। इसके बाद यह निर्णय लिया गया है।
बोर्ड अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि दस्तावेज जांच के दौरान अगर गैर मान्यता प्राप्त संस्थान से जारी फर्जी प्रमाण पत्र पाया गया तो अभ्यर्थी और संस्थान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं, बोर्ड ने यूडीएच को पत्र लिखकर सहायक अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन का कोर्स कराने वाली मान्यता प्राप्त संस्थाओं की सूची मांगी है। उन्हीं संस्थाओं से जारी प्रमाण पत्रों को मान्य माना जाएगा। अग्निशमन अधिकारी और फायरमैन दोनों पदों के लिए योग्यता तय है। आवेदन के समय अभ्यर्थी को नियमित कोर्स करने के प्रमाण पत्र का विवरण भरना होगा। फर्जी प्रमाण पत्र देने वाले अभ्यर्थी और संस्था के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने उक्त भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने का मामला उठाया था।
Published on:
25 Aug 2021 09:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
