31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद राजस्थान के तीन मिनी सचिवालय को उड़ाने की धमकी, मच गया हड़कंप

Mini Secretariat Bomb Threat: राजस्थान में बुधवार को तीन जिला कलक्ट्रेट परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब प्रशासन के पास धमकी भरे ई-मेल पहुंचे।

2 min read
Google source verification
Mini Secretariat Bomb Threat

Bomb Threat: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारत-पाकिस्तान में उपजे तनाव के बाद अब स्थिति सामान्य हो चुकी है, लेकिन इस बीच धमकी भरे ई-मेल ने राजस्थान के तीन जिला कलक्ट्रेट मिनी सचिवालय में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल बुधवार को बारां, अलवर और प्रतापगढ़ कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। हालांकि तलाशी में किसी भी तरह का बमनुमा सामान या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

दूसरी बार मिली धमकी

बुधवार को अलवर के मिनी सचिवालय को एक महीने में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। बुधवार सुबह करीब 10 बजे प्रशासन को एक ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें लिखा गया था कि मिनी सचिवालय परिसर में 'अमोनियम नाइट्रेट फास्फेट' लगाया गया है और दोपहर 2 बजे से पहले उसे विस्फोट कर उड़ा दिया जाएगा। जयपुर से बम स्क्वायड टीम भी पहुंची थी, लेकिन कुछ संदिग्ध बरामद नहीं हुआ।

बारां जिला प्रशासन में हड़कंप

बारां जिला प्रशासन की ई-मेल आईडी पर बुधवार सुबह जिला कलक्ट्रेट मिनी सचिवालय परिसर को खाली करने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद प्रशासन ने इसे खाली कराकर गहन जांच की। जिला कलक्टर रोहिताश सिंह तोमर ने बताया कि उनके आधिकारिक मेल ई-आईडी पर अपराह्न दो बजे से पहले कलक्ट्रेट परिसर को खाली करने की चेतावनी से भरा ई-मेल मिला था।

पूरे भवन की सघन जांच

उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रशासन, पुलिस ने मिनी सचिवालय खाली करवाकर पूरे भवन की सघन जांच करवाई। जांच में कुछ आपत्तिजनक नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली। इसके बाद इसे दुबारा खोल दिया गया और कर्मचारी वापस काम पर लग गए। इससे पहले कलक्ट्रेट परिसर को खाली करवाने के मिले धमकी भरे ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया।

यह वीडियो भी देखें

ई-मेल पर मिली धमकी

इससे पहले प्रतापगढ़ जिले के मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी एक अज्ञात व्यक्ति ने आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी थी। मिनी सचिवायल को बम से उड़ाने की धमकी से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने पूरे परिसर को तत्काल खाली करवा लिया। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस परिसर की गहनता से तलाशी की। हालांकि तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला। ऐसे में सभी ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- Operation Sindoor की सफलता के बाद राजस्थान बॉर्डर पर पहुंचे BJP नेता, BSF जवानों को खिलाई मिठाई

Story Loader