जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन आग के तहत महेश नगर में कार्रवाई कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल और एक देशी कट्टा बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी लोगों में दहशत फैलाने और अपनी सुरक्षा और वर्चस्व कायम रखने के लिए अवैध हथियार रखते है।
पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि रोहित चौधरी रामनगर सोडाला, ध्रुव चेडवाल ब्रह्मपुरी और विक्रम करणी विहार का रहने वाला हैं। एएसआई महिपाल सिंह और कांस्टेबल देवकरण ने कार्रवाई कर आरोपियों को धर दबोचा। आरोपी सन्नी धाबास गैंग के सदस्य है। आरोपी रोहित और विक्रम महेश नगर के एवं ध्रुव चेडवाल नाहरगढ़ के प्रकरणों में वांछित चल रहे है। आरोपी रोहित और ध्रुव ने पूछताछ में बताया कि अवैध हथियार लोगों में दहशत फैलाने और अपनी सुरक्षा और वर्चस्व कायम रखने के लिए रखते है। अवैध हथियार पिस्टल भरतपुर निवासी संजय जाट से 18 हजार रुपए में खरीदा था। जो पुलिस थाना भांकरोटा जयपुर के फायरिंग के प्रकरण में वांछित चल रहा है। और अवैध देशी कट्टा किसी अन्य व्यक्ति से व्यवहार में लिया था।
पहले से हत्या का प्रयास मारपीट के मामले दर्ज
आरोपित रोहित चौधरी के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट और आर्म्स एक्ट के 6 प्रकरण, आरोपित ध्रुव चेंडवाल के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट और चोरी के 5 प्रकरण एवं वांछित आरोपित विक्रम के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट और आर्म्स एक्ट के 9 प्रकरण दर्ज हैं।
महेश नगर में चल रहा था वांछित
आरोपित रोहित चौधरी और विक्रम पुलिस थाना महेश नगर में मारपीट के प्रकरण में जनवरी 2023 से एवं आरोपित ध्रुव चेडवाल पुलिस थाना नाहरगढ़ जयपुर (उत्तर) के हत्या के प्रयास के प्रकरण में मई 2023 से वांछित चल रहे है।