
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 27 और 28 दिसम्बर को प्रदेश के 25 जिलों में 3 हजार 896 पदों पर ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा होगी। इसमें प्रदेश के 14 लाख 92 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। बाड़मेर, चूरू,धौलपुर,जैसलमेर, जालौर,करौली और प्रतापगढ़ जिलों में परीक्षा नहीं होगी। परीक्षा चार चरणों में दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक चलेगी। प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा जबकि इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय फॉर्मेट में होंगे। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। चार चरणों में होने वाली परीक्षा के लिए जयपुर जिले में 3 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के लिए 456 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला कलक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई है। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0141.2206699 है।
जयपुर में चार जगह बनाए अस्थाई बस स्टैण्ड
परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के आवागमन की सुविधा के लिए जयपुर में चार स्थानों पर अस्थाइ्र बस स्टैंड बनाए गए हैं। ट्रांसपोर्ट नगर रोडवेज बस स्टैंड 'टनल से पहलेÓ, कृषि अनुसंधान केन्द्र बीटू बाईपास, बदरवास नारायण विहार तिराहा, विद्याधर नगर स्टेडियम में अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं। यह अस्थाई बस स्टैण्ड रविवार से शुरू कर दिए गए, जो 28 दिसम्बर तक संचालित किए जाएंगे।
गाइडलाइंस में यह है खास
: एडमिट कार्ड के अलावा फोटो पहचान पत्र भी लेकर आना होगा।
: परीक्षार्थियों को प्रवेश.पत्र, फोटोयुक्त मूल पहचान.पत्र, नीला पारदर्शी बाल पेन तथा एक रंगीन फोटो साथ लानी होगी।
: सुविधा के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा समय से 1.30 घंटे पूर्व उपस्थिति देनी होगी।
: वीडीओ सीधी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा.2021 में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रखा गया है।
: परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
: नियत समय के बाद परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
Published on:
26 Dec 2021 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
