
दोस्त की हत्या के मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार
रामनगरिया थाना पुलिस ने दोस्त की हत्या कर नहर में फेंकने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी करीब 2 महीने पूर्व रंगदारी वसूलने के लिए प्रताप नगर इलाके में स्थित गेस्ट हाउस पर फायरिंग मामले में जेल में बंद थे, जिन्हें प्रोटेक्शन वारंट पर लाया गया हैं।
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में आरोपी सेवर भरतपुर निवासी सुशांत कुमार, रूपेश भारद्वाज और अजय उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया हैं। 13 अप्रेल की रात को आरोपी सुशांत ने अपने साथी रुपेश और अजय के साथ मिलकर कुम्हेर भरतपुर निवासी कुशल पाल उर्फ टीटू पर हमला किया। अचेतअवस्था में उसे कार की डिक्की में बंदकर तीनों बदमाश आगरा उत्तर प्रदेश ले गए। वहां कुशल पाल की उसी के देसी कट्टा से 5 गोली मारकर हत्या कर दी और लाश को नहर में फेंक दिया। लाश बरामद होने पर आगरा उत्तर प्रदेश के अचनेरा थाना पुलिस ने अंतिम संस्कार कर दिया। दो महीने पहले प्रताप नगर इलाके में स्थित गेस्ट हाउस पर फायरिंग कर रंगदारी मामले में तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया था।
कॉलेज टाइम से दोस्त है आरोपी-
आरोपी सुशान्त और मृतक कुशलपाल एक दूसरे के कॉलेज टाईम से ही दोस्त थे। मृतक कुशलपाल उर्फ टीटू बदमाश किस्म का व्यक्ति था, जिसका आरोपी सुशान्त ने कॉलेज टाईम में अपने सीनियर लडकों से बचने के लिए सहारा लिया। कॉलेज से निकलने के बाद आरोपी सुशांत प्राइवेट कंपनियों में अच्छी नौकरी करने लग गया। कुशलपाल आरोपी सुशांत से आए दिन रुपए लेता था तथा कभी वापिस नहीं करता था। रुपए देना बंद करने पर मृतक कुशलपाल ने अपने साथियों के साथ उसे चार से 5 महीने पहले रास्ते में रोककर भरतपुर में खेतों में ले गया तथा उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर भरतपुर के कुछ बदमाशों के लिए उल्टा सीधा बुलवा लिया तथा उसका वीडियो बना लिया। मृतक उसका पीछा करता हुआ वापिस जयपुर आ गया। जिसे आरोपी सुशान्त ने अपने साथियों के प्लेट पर रुकवा दिया।
इस तरह की हत्या-
मृतक कुशलपाल एक सटोरियों को उठाकर उसके फ्लेट पर लाकर उससे रकम वसूलना चाहता था। वारदात को अंजाम देने के लिए कुशलपाल अपने साथ दो देशी कट्टे, देशी पिस्टल और कारतूस लेकर आया था। कुशलपाल का साथ वारदात में नहीं देने की बात को लेकर फिर से कुशलपाल सुशांत को ब्लेकमेल करने लग गया। सुशान्त ने उसे जिस दोस्तों के साथ फ्लेट पर रुकवाया था उनका अपहरण करने की धमकी देने लग गया। इस बातों से तंग आकर आरोपी सुशांत ने अपने साथी रुपेश के साथ मिलकर कुशलपाल को फ्लेट पर बुलवाकर हमला कर घायल कर दिया। आरोपी सुशांत उसे अपने साथियों रुपेश भारद्वाज और अजय उर्फ बंटी के साथ गाड़ी की डिग्गी में डालकर उत्तर प्रदेश ले गए वहां अचनेरा थाना इलाके में मृतक कुशलापल को उसी के हथियार से पांच फायर कर हत्या कर लाश को नहर में फेंक दिया।
Published on:
06 Jun 2021 10:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
