सिकंदरा थाना पुलिस ने बगरू से एटीएम उखाड़कर ले जा रहे तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से तोड़ा गया एटीएम और एटीएम तोड़ने में काम में ली गई पिकअप और औजार जब्त कर लिए। जब्त किए गए एटीएम में करीब सात लाख रुपए होने का अनुमान है। पुलिस ने बदमाशों के पास से पांच लीटर हथकड़ शराब भी जब्त की है।
पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज उमेश चन्द्र दत्ता ने बताया कि 2 फरवरी को सुबह तीन बजे बगरू जिला जयपुर ग्रामीण से एटीएम उखाड़कर ले जा रहे तीन बदमाश रैणी अलवर निवासी लोकेन्द्र सिंह राजपूत, फागी निवासी गणेश चौधरी और लक्ष्मणगढ़ अलवर निवासी हितेश सैनी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों को उस समय दबोच लिया जब वह एटीएम पिकअप में ले जा रहे थे। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सिंकन्दरा चौराहे के पास पकड़ लिया।
पिकअप से किया बरामद
पुलिस ने बताया कि पिकअप पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई थी। पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो उसमें बैंक ऑफ बडौदा की एटीएम मशीन, एटीएम को ढकने के लिए रजाई और पिकअप के अंदर पांच लीटर हथकड़ शराब जब्त कर ली। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बालाहेडी महवा दौसा, मौजपुर थाना लक्ष्मणगढ़ अलवर और बनोखर बहतू अलवर में एटीएम लूट की वारदात करना स्वीकार किया हैं।
एक आरोपी रैणी थाने का हिस्ट्रीशीटर, दूसरे आरोपी के खिलाफ 20 से ज्यादा मामले
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गणेश चौधरी के खिलाफ पूर्व में वाहन चोरी और अन्य चोरी के करीब 20 प्रकरण दर्ज है। आरोपी लोकेन्द्र सिंह राजपूत थाना रैणी का एचएस है। उसके खिलाफ पूर्व में करीब 22 प्रकरण चोरी और वाहन के दर्ज हैं।
3 अन्य एटीएम मशीन लूट की वारदातों का हुआ खुलासा
इनकी गैंग ने 11 व 12 दिसंबर की रात 3 बजे थाना महवा क्षेत्र के बालाहेड़ी स्थित हिटाची बैंक के एटीएम को तोड़ा था। इन्होंने नगद मिले 40 हजार रू लेकर खाली एटीएम को ढगारिया के पास नदी में फेंक दिया। इन लोगों ने ही अलवर जिले के बनोखर में 7-8 जनवरी की रात 2:30 बजे इंडिकैश बैंक का एटीएम तोड़ा था। जिसमे 4 लाख 50 हजार रुपये कैश रखे हुए थे। साथ ही 21-22 जनवरी की रात थाना लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के मौजपुर में इंडिकैश बैंक के एटीएम को तोडकर 11 हजार रुपए लूटे थे।