16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाश अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

सरदारशहर थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग कार्रवाई में थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके पास से तीन अवैध देशी पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Mar 06, 2023

हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाश अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाश अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

सरदारशहर थाना पुलिस ने रविवार को अलग-अलग कार्रवाई में थाना क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके पास से तीन अवैध देशी पिस्टल और दो मैगजीन बरामद की है।
एसपी राजेश कुमार मीणा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर मोहित सोनी उर्फ मोनू पुत्र रामलाल (23) निवासी वार्ड नंबर 20 समेत रणधीर चौधरी पुत्र मदनलाल (24) निवासी वार्ड नंबर 16 और सोनू उर्फ राजेंद्र सिंह पुत्र पूरन सिंह (31) निवासी वार्ड नंबर 11 बाड़ी बास थाना सरदारशहर चूरु को गिरफ्तार किया गया है। हिस्ट्रीशीटर मोहित सोनी रोहित गोदारा गैंग का सदस्य है, जिसके लिए अवैध हथियार सप्लाई व रंगदारी का काम करता है। इसके विरुद्ध 6 अपराधिक मुकदमे तथा रणधीर चौधरी के विरुद्ध पांच आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
एसपी मीना ने बताया कि अवैध आग्नेयास्त्रों की धरपकड़ के लिए एएसपी राजेंद्र कुमार मीना व नरेंद्र कुमार के सुपरविजन एवं थानाधिकारी सतपाल विश्नोई के नेतृत्व में थाना सरदारशहर तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। रविवार को एएसआई राजेंद्र कुमार मय टीम द्वारा आरोपी सोनू उर्फ राजेंद्र सिंह को एक अवैध देशी पिस्टल समेत गिरफ्तार किया गया।
दूसरी टीम का नेतृत्व एएसआई रामनिवास द्वारा किया गया। इनकी टीम ने आरोपी रणधीर चौधरी को एक अवैध देशी पिस्टल समेत गिरफ्तार किया। एएसआई हिम्मत सिंह के नेतृत्व में तीसरी टीम ने हिस्ट्रीशीटर मोहित सोनी के पास से एक अवैध देशी पिस्टल मय दो मैगजीन बरामद कर गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।