24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की पेचकस घोंप कर हत्या करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने युवक की पेचकस घोंप कर हत्या करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jul 30, 2025

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने युवक की पेचकस घोंप कर हत्या करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस अब उनसे हत्या के लिए काम में लिए गए पेचकस को बरामद करने का प्रयास कर रही है।
डीसीपी (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि आरोपी पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर निवासी हरेन्द्र सिंह चौहान (26), जितेन्द्र नरूका उर्फ लाला (20) और लखनऊ उ.प्र. हाल प्रताप नगर निवासी गणेश प्रजापत (19) को गिरफ्तार किया है। थानाप्रभारी मुनीन्द्र
सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को मृतक दीनदयाल बैरवा शिप्रापथ से अपने किराए के मकान कोहिनूर सिनेमा के पीछे सांगानेर से जयपुर आ रहा था। रास्ते में पारदिया अस्पताल के सामने मृतक दीनदयाल बैरवा एक महिला से मिला जिससे मामूली कहासुनी होने पर महिला ने अपने पति हरेन्द्र सिंह चौहान को बताया। जिससे हरेन्द्र सिंह ने अपने दोस्त लाला सिंह उर्फ जितेन्द्र व गणेश प्रजापत के साथ मृतक दीनदयाल बैरवा का बाइक से पीछा कर 11 बस स्टैण्ड पर मृतक दीनदयाल बैरवा के साथ मारपीट कर गर्दन पर पेचकस से वार कर हत्या कर दी। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि आरोपी हरेन्द्र सिंह चौहान पहले भी मालपुरा गेट थाने में बाइक चोरी के मामले में बंद हो चुका है। गणेश प्रजापत करीब 7 साल पहले अपने पिता से झगड़ा करके घर छोड़ दिया था। जबसे आरोपी अलग अलग जगह पर कमरा किराए पर लेकर स्थान बदलता रहता है। आरोपी प्रताप नगर में किसी कपड़े की कंपनी में एक्सपोर्ट का काम करता है। जितेन्द्र नरूका उर्फ लाला ओला उबर में बाइक चलाता है। आरोपी अलग अलग जगह पर कमरा किराए पर लेकर स्थान बदलता रहता है।