
अवैध बजरी परिवहन चालक सहित तीन जने गिरफ्तार
सांगानेर सदर और खनिज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अवैध बजरी परिवहन चालक सहित तीन जनों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 5 ट्रेक्टर मय ट्रोली अवैध बजरी और 1 बाइक जब्त की हैं।
डीसीपी (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वाहन चालक रामफूल चौधरी (50) पुत्र रामनाथ चाकसू, प्रभात मीणा (28) पुत्र भगवान सहाय फागी और बजरी दलाल शंकरलाल मीणा (40) पुत्र गोविन्दराम गोगियावास शिवदासपुरा का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से 5 ट्रेक्टर और 1 बाइक जब्त की हैं। पुलिस ने बताया कि रविवार को थानाप्रभारी हरिपाल सिंह को खनिज विभाग के अधिकारियों से सूचना मिली थी कि उनके क्षेत्र में खनिज विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी पुलिस पार्टी और खनिज विभाग की टीम 8.50 के आस-पास बालाजी विहार लाखना रोड पर पहुंचे तो लाखना की तरफ से अवैध बजरी के भरे हुए चार से पांच ट्रेक्टर सायपुरा की तरफ आते हुए मिले। इनका पीछा कर माइनिंग टीम की मौजूदगी में पकड़ा तो तीन ट्रेक्टरों के चालक अपने ट्रेक्टर को छोड़कर भाग गए। और दो ट्रेक्टर चालकों को मौके पर पकड़ लिया। इन ट्रेक्टरों को रुट देने में मदद करने वाला व्यक्ति बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। कार्यवाई के बाद वाहनों को मय अवैध बजरी के थाने लाने के लिए रवाना किया गया तो दोनों चालक रामफूल चौधऱी और प्रभात मीणा विरोध करने लगे। तथा इतने समय में ही मौके पर एक व्यक्ति और आया जो अपने आपको इन अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टरों का दलाल बता रहा था। तीनों व्यक्ति मौके पर ही वाहनों को थाने पर लाने के रोकने और छुड़ाने का विफल प्रयास करने लगे। पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम को देख लेने की धमकी देने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
20 Jun 2021 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
