भिवाड़ी पुलिस जिला क्षेत्र की एक महिला को अलवर ले जाकर तीन जनों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता ने अलवर में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद जीरो एफआईआर महिला थाना भिवाड़ी को भेजी गई है। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि टपूकड़ा क्षेत्र के दो लोग उसे बहलाकर फुसलाकर ततारपुर से अपनी कार में बैठा लिया और खुशखेड़ा में लेबर साइट देखने की बात कही। इसके बाद दोनों उसे खुशखेड़ा लेकर गए। जहां उन्होंने उसे शीतल पेय पिलाया। बाद में वापस उसे टपूकड़ा ले आए।
भिवाड़ी पुलिस जिला क्षेत्र की एक महिला को अलवर ले जाकर तीन जनों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पीड़िता ने अलवर में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद जीरो एफआईआर महिला थाना भिवाड़ी को भेजी गई है। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि टपूकड़ा क्षेत्र के दो लोग उसे बहलाकर फुसलाकर ततारपुर से अपनी कार में बैठा लिया और खुशखेड़ा में लेबर साइट देखने की बात कही। इसके बाद दोनों उसे खुशखेड़ा लेकर गए। जहां उन्होंने उसे शीतल पेय पिलाया। बाद में वापस उसे टपूकड़ा ले आए।
जब उसने अपने घर जाने की कही तो उन्होंने कहा कि उन्हें टोल टैक्स पर कुछ काम है। इसके बाद जब हम पापड़ी टोल टैक्स पहुंचे तो वहां पर तीसरा व्यक्ति आया जो दोनों में एक का साले का संबंध था। तीसरा व्यक्ति अपनी गाड़ी खड़ी कर कार में सवार हो गया। उसने फिर घर जाने की बात कही। तीनों लोग बोले कि उन्हें अलवर में काम है। इसके बाद सभी अलवर आ गए।
काली मोरी के पास गाड़ी के पर्दे लिए। वापस जाते समय तीनों उसे शालीमार के पास सुनसान जगह पर ले गए और तीनों ने उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया। उसके मना करने पर एक जने ने उसकी गर्दन पर कट्टा लगा दिया और कहा कि वह फौजी है, अभी छुट्टी पर आया है और हत्या करने में दो मिनट लगाता है। उसने मेरे साथ मारपीट की।
वह बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर सडक़ पर स्थित होटल पहुंची और मदद मांगी। पीड़िता मूल रूप से अन्य राज्य की रहने वाली है और यहां भिवाड़ी पुलिस जिला के एक थाना क्षेत्र में रह रही है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करा बयान दर्ज कर लिए हैं। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।