30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर शहर में 4 दिन में 3 लोगों पर चाकू से हमला, 2 लोगों की मौत, खुलेआम धारदार हथियार लेकर घूम रहे बदमाश

Jaipur Crime News: जयपुर शहर में बदमाशों का खौफ साफतौर पर नजर आ रहा है। बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लेकिन पुलिस मौन बैठी हुई है। शहर में चार दिन में तीन लोगों को चाकू मारा गया, जिनमें से दो की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Arvind Rao

Jul 24, 2025

Jaipur Crime News
Play video

Jaipur Crime News (Patrika Photo)

Jaipur Crime News: जयपुर शहर में मामूली सी कहासुनी के बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार करना आम बात हो गई है। पिछले चार दिन की वारदात पर गौर करें तो अलग-अलग स्थानों पर तीन लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें दो युवकों की जान चली गई।


जबकि एक नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गया। वह अस्पताल में भर्ती है। पुलिस भी चाकू लेकर चलने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करना भूल सी गई है। धारदार चाकू बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की जा रही। इससे बदमाश आसानी से धारदार चाकू खरीद रहे हैं।


कब-कब हुई घटना


19 जुलाई: प्रताप नगर निवासी प्रकाश (17) पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। प्रकाश के दोस्त की सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट को लेकर कुछ युवकों से कहासुनी हुई थी।


समझौते के नाम पर दूसरे पक्ष ने पार्क में बुलाया और प्रकाश पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में प्रकाश घायल हो गया। हमलावर पकड़े नहीं जा सके।


20 जुलाई: आगरा रोड पालड़ी मीणा में रविवार रात रंजिश के कारण शास्त्री नगर निवासी अनस ने साथियों के साथ विपिन उर्फ विक्की पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी।


हत्या के बाद भीड़ ने आगरा रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने अनस सहित हमले के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया।


21 जुलाई: संजय सर्कल थाना अंतर्गत हाजी कॉलोनी केवाजिद का फरमान उर्फ सद्दीक से कहासुनी हो गई। रविवार देर रात फरमान ने चाकू से वाजिद पर हमला कर दिया।


हमले में गंभीर घायल वाजिद को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 22 जुलाई को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार किया।