28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेखौफ ठग, तीसरे दिन भी निकाली रकम, अब तक 52 शिकार

एटीएम क्लोन बना ठगी का मामला।

2 min read
Google source verification
ATM cloning News

जयपुर . एटीएम का क्लोन बना बैंक खातों से रुपए उड़ाने वाले ठगों ने तीसरे दिन भी लोगों को शिकार बनाया। मंगलवार को भी चार लोगों के खातों से पैसे निकाले गए। ठग तीन दिन में 52 के 9 लाख रुपए निकाल चुके हैं। अब मामले के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीम जुटी हैं। एक पीडि़त अर्जुन अग्रवाल के आन्ध्रप्रदेश के एटीएम से 30 हजार रुपए निकले हैं, जबकि अधिकांश के दिल्ली से रुपए निकाले गए हैं। रविवार को पुलिस ने 10 लोगों की रिपोर्ट ली थी, जो सोमवार को 38 तक पहुंच गई थी।

कैमरे के बाद भी कैसे लगे डिवाइस

पीडि़तों का आरोप है कि एटीएम में सीसीटीवी कैमरे हैं। फिर भी ठग एटीएम में क्लोन बनाने के लिए डिवाइस लगा गए। बैंक कैमरों की निगरानी नहीं करता है। बैंक प्रशासन को भी एटीएम की चैकिंग कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की पहचान करनी चाहिए।

डीसीपी ईस्ट कुंवर राष्ट्रदीप जवाहर सर्किल थाने में मंगलवार शाम तक चार लोग मामला दर्ज कराने पहुंचे। इसकी जांच की जा रही है कि इन लोगों ने कहां से रुपए निकलवाए थे और एटीएम क्लोन कहां बना होगा। आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम लगी है।

जयपुर कमिश्ररेट के डीसीपी विकास पाठक 52 लोग पुलिस के सामने आ चुके हैं। क्राइम ब्रांच और साउथ जिला पुलिस टीम आरोपितों की तलाश में जुटी है। एक टीम दिल्ली में पड़ताल के लिए भेजी जाएगी।

यहां मंगलवार को निकाली गई रकम

जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बताया कि सभी पीडि़तों के बैंक खातों से मंगलवार को ही रुपए निकाले गए। इनके बैंक खाते से 10-10 हजार रुपए का दो-दो बार ट्रांजेक्शन किया गया है। विष्णु गौड़, किशन सिंह, शंकर मीणा व रघुवीर सिंह के 20-20 हजार रुपए निकाले गए। इन लोगों ने दुर्गापुरा एटीएम से रुपए निकालने की जानकारी दी है। हालांकि पुलिस जयपुर के एटीएम पर सर्च कर रही है। सांगानेर थाने में भी कुछ पीडि़त पहुंचे। इन लोगों के पास एटीएम कार्ड हैं और बैंक खाते से उनके रुपए निकल गए। बजाज नगर में 52 पीडि़त और बजाज नगर थाने में एक पीडि़त पहले ही मामला दर्ज करा चुके हैं।