
Rajasthan Weather Alert
जयपुर. पिछले करीब एक सप्ताह से राजस्थान में रुक-रुककर आंधी-बारिश का दौर जारी है। कई जगहों पर तो तेज बारिश, आंधी और बिजली जानलेवा भी साबित हो रही हैं। पिछले 24 घंटों में जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में तेज आंधी बारिश दर्ज की गई है। जैसलमेर में भारी बारिश, सर्वाधिक बारिश जैसलमेर में 77 एमएम रेकार्ड दर्ज की गई है।
आज यहां है बारिश की संभावना
आज भी पश्चिमी विक्षोभ एक परिसंचरण तंत्र के रूप में उत्तरी पाकिस्तान व आसपास के क्षेत्रों के ऊपर बना हुआ है। राज्य के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी मौजूद है। आज एक बार पुन: जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज मेघगर्जन, तेज अंधड़ व तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है। जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में भी मध्यम दर्जे का मेघगर्जन, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आंधी बारिश की गतिविधियां आज बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर संभाग के जिलों में जारी रहने की संभावना है।
जून के पहले सप्ताह में भी ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार जून के पहले सप्ताह में भी राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
5 से 7 जून के बीच मानसून केरल में कर सकता है एंट्री
मानसून 2023 की रफ्तार और मौसम की गतिविधियों से संकेत मिल रहे हैं कि देश को बारिश का तोहफा बगैर देरी के तय समय पर ही मिल सकता है। मौसम के जानकार इस बात के संकेत दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि मानसून के लिए स्थितियां अनुकूल बन रही हैं। मौसम के जानकारों का यह भी कहना है कि पूर्वानुमान के अनुसार, जून की शुरुआत में हवाएं फिर से तैयार होंगी और मानसून 5 से 7 जून के बीच केरल में एंट्री कर सकता है।
Published on:
30 May 2023 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
