
Tiddi Attack : पाकिस्तान से राजस्थान में फिर टिड्डी हमला
पाकिस्तान से राजस्थान में फिर टिड्डी हमला
लॉकडाउन में टिड्डी के आतंक से किसान परेशान
जयपुर। देश कोरोना महामारी की आफत पर नियंत्रण करने के लिए जुटा हुआ हैं, लेकिन पाकिस्तान की सीमा से एक बार फिर टिड्डियों के रूप में राजस्थान में फिर आतंक मचाना शुरू कर दिया हैं।
पाकिस्तान की सीमा से सटे सीमावर्ती जैसलमेर, बाड़मेर एवं गंगानगर की सीमा के कई ईलाकों में पिछले दो दिनों से जबरदस्त टिड्डियों का हमला हुआ हैं। पाकिस्तान अपने क्षेत्र में इन टिड्डियों पर नियंत्रण करने में नाकाम होने के कारण इन टिड्डियों का जैसलमेर सहित अन्य सीमाई इलाकों में आने का सिलसिला शुरू हो गया। पाकिस्तान के ङ्क्षसध एवं पंजाब प्रांत में टिड्डियों की भरमार को देखते हुए आने वाले रबी की फसल के लिये यह टिड्डियां किसानों के लिए खतरे की घंटी बन सकती हैं। इसको देखते हुए टिड्डी नियंत्रण विभाग की अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एरियल कंट्रोल के लिए इस बार विशेष रूप से एयरक्राफ्ट, ड्रोन व अन्य दूसरे संसाधन मंगवाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद को बताया कि पाकिस्तान की सीमा से बड़ी संख्या में टिड्डियों ने उनके खेतों में धावा बोला हैं। हालांकि वहां पर फसलें कट चुकी हैं, लेकिन खेतों में पड़े हुवे पशुओं के लिये घास व अन्य वनस्पतियों को टिड्डियां नष्ट कर रही हैं। टिड्डी नियंत्रण विभाग के उपनिदेशक डॉ. के.एल. गुर्जर ने बताया कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र में टिडिड्यों पर नियंत्रण करने में पूरी तरह नाकाम रहा हैं।
Published on:
09 May 2020 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
