21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Locust Attack : टिड्डी हमले की चपेट में 7 राज्यों के 84 जिले

Locust Attack : हरियाली के दुश्मन टिड्डी दल के चपेट में आए सात राज्यों के 84 जिलों के एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में टिडिड्यों का नियंत्रण किया जा चुका है। इस समय राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में टिड्डी नियंत्रण जोरों पर चल रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Locust Attack : टिड्डी हमले की चपेट में 7 राज्यों के 84 जिले

Locust Attack : टिड्डी हमले की चपेट में 7 राज्यों के 84 जिले,Locust Attack : टिड्डी हमले की चपेट में 7 राज्यों के 84 जिले,Locust Attack : टिड्डी हमले की चपेट में 7 राज्यों के 84 जिले

टिड्डी हमले की चपेट में 7 राज्यों के 84 जिले
एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में नुकसान
जयपुर। हरियाली के दुश्मन टिड्डी दल के चपेट में आए सात राज्यों के 84 जिलों के एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में टिडिड्यों का नियंत्रण किया जा चुका है। इस समय राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में टिड्डी नियंत्रण जोरों पर चल रहा है।
यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय से मिली। पाकिस्तान के रास्ते भारत में टिड्डियों के दो झुंडों के प्रवेश की रिपोर्ट के बाद नियंत्रण अभियान तेज हो गया है। बताया जाता है कि एक झुंड बीकानेर और दूसरा श्रीगंगानगर जिले में प्रवेश किया है। मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यों के कृषि विभागों, स्थानीय प्रशासन और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की मदद से नियंत्रण कार्य चल रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने बताया कि 21 जून, 2020 तक राजस्थान, पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश तथा छत्तीसगढ़ में 114,026 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण किया गया है, जबकि गुजरात और मध्यप्रदेश में मुख्य रूप से टिड्डी नियंत्रण अभियान जोरों पर चल रहा है।