
पत्रिका पक्षी मित्र अभियान: श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में बांधे परिंडे, धर्मगुरुओं समेत परनामी समाजबंधु रहे मौजूद
जयपुर। 'गर्मियों के सीजन में कई बार पक्षी भूख-प्यास से व्याकुल होकर उड़ते हुए गिर जाते हैं, और उनकी मृत्यु तक हो जाती है। इस स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक व्यक्ति आगे आए और अपने घर-कार्यालय पर परिंडे लगाकर उनमें दाना-पानी की व्यवस्था करें।' यह कहना है करनाल धाम के गादीपति आचार्य जगतराज महाराज का। जो बुधवार को पत्रिका पक्षी मित्र अभियान के तहत राजापार्क स्थित श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान महाराज समेत अन्य लोगों ने मंदिर परिसर में परिंडे बांधकर उनमें दाना-पानी की व्यवस्था की।
'पक्षियों की सेवा का है गर्मियों का सीजन'
मंदिर के 63वें स्थापना दिवस के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में आचार्य ब्रह्मानंद ने कहा कि जो लोग लगातार मंदिर नहीं आ पाते हैं, उनके लिए धर्म और पुण्य का एक रास्ता यह भी है कि पशु-पक्षियों की सेवा की जाए। उन्होंने कहा कि गर्मियों का सीजन हमें पक्षियों की सेवा का मौका देता है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को परिंडों का वितरित भी किया गया।
यह भी रहे कार्यक्रम में मौजूद
इस दौरान श्री परनामी पंचायत के प्रधान विजय परनामी, पार्षद स्वाति परनामी, अमित परनामी, अनिल परनामी, गौरव परनामी और चंचल चराया समेत अन्य मौजूद रहे। उपस्थित सभी लोगों ने परिंडों में नियमित रूप से दाना-पानी डालने और पक्षी मित्र बनने की शपथ भी ली।
Published on:
13 Apr 2023 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
