
Tika Ram Jully: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर विफलताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली खुद ही फंस गए। टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में 35 करोड़ रुपये की लागत से बनी 25 सड़कों का लैब टेस्ट में फेल होने का मुद्दा उठाया तो पीडब्ल्यूडी विभाग ने पोल खोल दी। PWD ने कहा कि जिन सड़को की गुणवत्ता के संबंध में आप द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई है, ये सभी सड़कें गत सरकार के कार्यकाल में बनी है।
टीकाराम जूली के आरोपों को लेकर राजस्थान के सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्स पर जवाब दिया। कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इन सड़कों में से 9 सड़कों की जांच की गई जिनके सैंपल फेल पाए गए। अतः इनमें ज़िम्मेदार अधिकारीयों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रक्रियाधीन है तथा संवेदक के विरुद्ध वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित है।
PWD ने कहा कि जिन सड़को की गुणवत्ता के संबंध में आप द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई है, ये सभी सड़कें गत सरकार के कार्यकाल में बनी है।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में 35 करोड़ रुपये की लागत से बनी 25 सड़कों का लैब टेस्ट में फेल होना राज्य सरकार की विफलताओं और भ्रष्टाचार के चरम को स्पष्ट रूप से उजागर करता है। यह घटना न केवल प्रशासनिक लापरवाही का प्रमाण है, बल्कि यह सरकार के संरक्षण में फलते-फूलते भ्रष्टाचार की गंभीर तस्वीर पेश करती है।
उन्होंने कहा कि भरतपुर से सौंख रोड, अछनेरा रोड, गोलपुरा-हीरादास बाइपास रोड, एआर-मुरवारा रोड और अटल बंध लिंक रोड जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। करोड़ों रुपये के बजट का दुरुपयोग कर इन सड़कों का निर्माण कराया गया, लेकिन गुणवत्ता परीक्षण में ये सड़कें फेल हो गईं। यह दर्शाता है कि सरकार विकास के नाम पर जनता के साथ विश्वासघात कर रही है।
मुख्यमंत्री के गृह जिले में इस तरह का भ्रष्टाचार यह बताने के लिए पर्याप्त है कि राजस्थान में अन्य स्थानों पर क्या स्थिति होगी। अगर मुख्यमंत्री अपने ही जिले की विकास परियोजनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं कर सकते, तो पूरे प्रदेश में सुशासन की बात करना मजाक के अलावा कुछ नहीं है।
टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सवाल करते हुए कहा कि क्या यही उनकी सरकार का विकास मॉडल है? जनता को दिए गए वादों और विश्वास के साथ की गई यह धोखाधड़ी निंदनीय है। जब जनता के टैक्स के पैसे का इस प्रकार दुरुपयोग हो रहा है, तो यह सरकार अपने नैतिक कर्तव्यों से पूरी तरह चूक गई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले की उच्च-स्तरीय जांच की मांग करती है और दोषी ठेकेदारों, अधिकारियों और सरकार में शामिल भ्रष्ट व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करती है। यह केवल भ्रष्टाचार का मामला नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की साख और जनता की मेहनत की कमाई का सवाल है।
जूली ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मुद्दे पर गंभीर कदम नहीं उठाए, तो कांग्रेस पार्टी उनसे विधानसभा सत्र में सवाल पूछेगी। हम जनता के साथ खड़े हैं और सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें न्याय मिले। यह सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। अब समय आ गया है कि जनता को जवाब दिया जाए और दोषियों को सजा मिले।
Published on:
23 Jan 2025 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
