18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जिला समान परीक्षा योजना का टाइमटेबल जारी, 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 13 अप्रेल से

जिला समान परीक्षा योजना के तहत प्रदेश के सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में अध्ययनरत नवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रेल से शुरू होगी

Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 31, 2023

जयपुर। जिला समान परीक्षा योजना के तहत प्रदेश के सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में अध्ययनरत नवीं और 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षा 13 अप्रेल से शुरू होगी। परीाा का आयोजन दो पारियों में होगा। पहली पारी की परीक्षा सुबह 7. 45 बजे से 11.00 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा दूसरी पारी में 11. 45 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी। परीक्षा की कुल अवधि सवा तीन घंटे की होगी।

 

नियंत्रण कक्ष स्थापित
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। 0141- 2705665 पर सम्पर्क किया जा सकेगा। समस्या को परीक्षा की संयोजक और शहीद ले अभय पारीक राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी नगर की प्र्धानाचार्य को लिखित में देनी होगी।

 

10 अप्रेल को होगा प्रश्नपत्रों का वितरण
जयपुर जिले के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों को प्रश्नपत्रों का वितरण से 10 अप्रेल को दोपहर 12. 30 बजे से किया जाएगा।

 

यह रहेगा टाइमटेबल
13 अप्रेल
दूसरी पारी नवीं कक्षा की हिंदी और 11वीं की अंग्रेजी अनिवार्य

14 अप्रेल
अम्बेडकर जयंती का अवकाश

15 अप्रेल
दूसरी पारी नवीं कक्षा की अंग्रेजी और 11वीं कक्षा की हिंदी अनिवार्य

17 अप्रेल
दूसरी पारी नवीं कक्षा गणित और 11वीं कक्षा भूगोल

18 अप्रेल
पहली पारी नवीं कक्षा की संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी और 11वीं कक्षा की हिंदी साहित्य /उर्दू साहित्य/ सिंधी साहित्य/ हिंदी टंकण

दूसरी पारी में 11वीं की अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा

19 अप्रेल
दूसरी पारी में नवीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान और 11वीं कक्षा की आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत पार्ट वन

20अप्रेल
पहली पारी में नवीं कक्षा की राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन और शौर्य परम्परा और 11वीं कक्षा की भौतिक विज्ञान/ व्यवसाय अध्ययन /राजनीति विज्ञान

दूसरी पारी में 11वीं कक्षा की कम्प्यूटर अध्ययन की परीक्षा

21 अप्रेल को पहली पारी में 11वीं की संगीत और दूसरी पारी में नवीं कक्षा की सूचना प्रोद्योगिकी की अवधारणाएं और 11वीं की जीवन कौशल की परीक्षा।

22 अप्रेल को परशुराम जयंती और इदुल फितर का अवकाश

23 अप्रेल को रविवार

24 अप्रेल को पहली पारी में नवीं की विज्ञान और 11वीं की कृषि विज्ञान /होम साइंस /वित्तीय लेखांकन की परीक्षा और दूसरी पारी में11वीं की गणित की परीक्षा।

25 अप्रेल को पहली पारी में नवीं की शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा और 11वीं की जीव विज्ञान /कृषि जीव/ विज्ञान इतिहास /अंग्रेजी टंकण की परीक्षा। दूसरी पारी में 11वीं की संस्कृत साहित्य की परीक्षा।

26 अप्रेल को पहली पारी में 11वीं की रसायन विज्ञान/ कृषि रसायन/ विज्ञान अर्थशास्त्र और दूसरी पारी में 11वीं की चित्रकला की परीक्षा।

27 अप्रेल को उन विषयों की परीक्षा होगी जो टाइमटेबल में नहीं हैं। स्कूल अपने स्तर पर उन परीक्षाओं का आयोजन करना होगा।