
जयपुर।
राजस्थान सरकार का एक और सीनियर आईएएस अफसर फिर से चर्चा में है। एमबीए छात्रा से रेप कर फरार चल रहे आईएएस बीबी मोहंति ने आखिरकार सरेंडर कर दिया है। मोहंति के खिलाफ साल 2014 में महेश नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था और तभी से मोहंति फरार चल रहा था। सरेंडर करने के बाद मोहंति को पहले महेश नगर थाने लाया गया और उसके बाद कोर्ट में पेश किया गया।
सेलेक्शन पैनल में जान-पहचान का दिया झांसा
साल 2012 और 2013 में उत्तर प्रदेश की एक छात्रा महेश नगर में किराये पर रहकर एमबीए कर रही थी। 22 वर्षीय छात्रा का फ्लैट मोहंति के फ्लैट के पास ही था। छात्रा ने आरोप लगाया था कि वह एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। मोहंति ने उसे आईएएस की तैयारी करने के लिए कहा। उसने मना किया तो मोहंति ने उसे सेलेक्शन पैनल में अपनी जान-पहचान होने की बात कही, परीक्षा में पास कराने तक की गारंटी दे डाली। छात्रा मोहंति के चंगुल में फंसकर आईएएस की तैयारी करने लगी।
नोट्स देने के बहाने बुलाया था घर
नोट्स और अन्य बातों को लेकर मोहंति ने छात्रा को घर बुलाकर दुष्कर्म किया। छात्रा का आरोप है कि इसके बाद भी मोहंति नहीं माना और लगातार उसका शोषण करता रहा। उसने जब पुलिस में जाने की धमकी दी तो मोहंति ने उसे मारने तक की धमकी दी। घटना के समय मोहंति सिविल सर्विस अपीलेंट ट्रीब्यूनल के अध्यक्ष थे।
थाने पहुंची तो पुलिस ने भगा दिया
छात्रा का आरोप था कि जब वह इस मामले को लेकर साल-2013 में महेश नगर थाने पहुंची थी तो पुलिस ने पहली बार तो मामला ही दर्ज नहीं किया और एक सीनियर आईएएस को बदनाम करने की बात कहकर भगा दिया। बाद में आला अफसरों के दखल के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन उसके बाद भी कोई विशेष कार्रवाई नहीं की। मामला बढ़ा तो राज्य सरकार ने मोहंति को निलंबित कर दिया था। मामला दर्ज होने के बाद मोहंति ने कोई बयान पुलिस को नहीं दिया और न ही पुलिस मोहंति को तलाश कर सकी।
अग्रिम जमानत याचिका हुई थी खारिज
बताया जा रहा है कि मोहंति ने अपने वकील के जरिये कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी। लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। फिर से मोहंति पर दबाव बना तो वह फिर से लापता हो गया। सरकार जल्द ही मोहंति की सम्पत्ति कुर्क करने की भी तैयारी कर रही थी।
दो दिन पहले किया था पुलिस से संपर्क
एसीबी सोड़ाला नेम सिंह ने बताया कि दो से तीन दिन पहले मोहंति ने संपर्क किया था और सरेंडर करने के बारे में कहा था। मोहंति सोमवार को ही पुलिस के पास आ गए थे। आज सवेरे उनको महेश नगर थाने भेज दिया गया और वहां कागजी कार्रवाई के बाद कोर्ट भेज दिया गया।
Published on:
21 Nov 2017 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
ट्रेंडिंग
