5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर बैठे-बैठे सोशल मीडिया पर ऐसे कर सकते हैं कमाई, इस फेमस इन्फ्लुएंसर ने बताई Trick

Top Social Media Influencers: आज का दौर सोशल मीडिया का है। एक ओर जहां बहुत लोग इसे समय की बर्बादी मानते हैं वहीं एक तबका इसे एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में देखता है जहां उन्हे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। सोशल मीडिया ने आम लोगों को भी स्टार बना दिया है।

2 min read
Google source verification
sagar_sinha.jpg

राहुल कुमावत
Sagar Sinha: आज का दौर सोशल मीडिया का है। एक ओर जहां बहुत लोग इसे समय की बर्बादी मानते हैं वहीं एक तबका इसे एक ऐसे प्लेटफॉर्म के रूप में देखता है जहां उन्हे अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। सोशल मीडिया ने आम लोगों को भी स्टार बना दिया है। नोएडा के रहने वाले सागर सिन्हा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। सागर सिन्हा को आज सोशल मीडिया पर 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनकी हर वीडियों को लाखों लोग रोज देखते हैं। सागर सिन्हा का जन्म बिहार में हुआ था। छोटे शहर के रहने वाले लड़के के सपने बड़े थे। सॉफ्वेयर इंजीनियर की पढ़ाई करने के बाद सागर सिन्हा ने 9 साल प्राइवेट नौकरी की। सागर कभी नए लोगों के सामने बोलने से भी डरते थे और उनके घर में मेहमान आते थे तो वो उनके सामने जाने भी डरते थे। लेकिन आज सागर सिन्हा लाखों लोगों को मोटिवेट कर रहे है और फाइनेंस की नॉलेज देने का काम कर रहे हैं।

सफल होने का कोई शॉर्टकट नहीं
सागर सिन्हा का कहना है कि सफल होने का कोई शॉर्टकट नहीं है। जब उन्होने शुरुआत की थी तो कभी इससे पैसे कमाने के बारे में नहीं सोचा था। लगातार 6 महीने कंसिस्टेंसी के साथ काम करने के बाद उन्हे कामयाबी मिली है। उनका कहना है कि जब उन्होने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करना शुरु किया था। तब 50-100 व्यूज मिला करते थे लेकिन आज लाखों लोग रोज उनके वीडियो को देखते है। साथ ही वो लोगों को अपने वीडियो के माध्यम से जागरुक भी कर रहे है। आज उन्हे यूट्यूब से सिल्वर, गोल्डन बटन सहित कई अवार्ड मिल चुके है।
यह भी पढ़ें : Monday Motivation: राजस्थान के इस यू-ट्यूबर ने नौकरी छोड़कर चुना सोशल मीडिया, आज महीने के छाप रहा लाखों


घर बैठे-बैठे सोशल मीडिया पर आप भी कर सकते हैं कमाई
सागर सिन्हा का कहना है कि जब वो प्राइवेट नौकरी करते थे मुश्किल से उनका घर चल पाता था लेकिन आज सोशल मीडिया से घर बैठे-बैठे लाखों रुपए कमा रहे है।उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति घर बैठे-बैठे सोशल मीडिया पर काम करके कमाई कर सकता है। बस उसको कंसिस्टेंसी के साथ काम करने की जरुरत हैं। आज हजारों-लाखों लोग सोशल मीडिया से अच्छा पैसा कमा रहे है।