
Even today 8 new corona infected were found in Jaipur district
Jaipur Corona Update:
जयपुर जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या में कोई बड़ी कमी नहीं आई है। आज जिले में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। छह इलाकों में आज ये नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं। जिले में आठ दिनों में 85 मरीज मिल चुके हैं। औसतन हर दिन 10 से ज्यादा मरीज जिले में इन दिनों में मिले हैं। सोमवार को 11, मंगलवार को 18, बुधवार को 3, गुरुवार को 17, शुक्रवार को 9, शनिवार को 11, रविवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं जिले में एक्टिव केस 100 से ज्यादा हैं। वहीं इलाकेवार मरीजों की संख्या भी बढ़ी है।
यहां मिले नए मरीज
आदर्श नगर में 2, वैशाली नगर में 2, अम्बाबाड़ी, जवाहर नगर, मानसरोवर और सोडाला में एक-एक नया मरीज मिला है।
इन इलाकों में हैं मरीज
अम्बाबाड़ी, राजापार्क, तिलक नगर, सेठी कॉलोनी, जवाहर नगर, मानसरोवर, वैशाली नगर, विद्याधर नगर, बनीपार्क, सिविल लाइंस, अजमेर रोड, सोडाला, सांगानेर, गांधी नगर, जमवारामगढ़, भांकरोटा, दुर्गापुरा, झालाना, महेश नगर, मालवीय नगर, फागी, फुलेरा, टोंक फाटक, लाल कोठी, मुरलीपुरा, जयसिंहपुरा खोर, जौहरी बाजार, सिरसी सहित 30 से ज्यादा इलाकों में अभी कोरोना का संक्रमण है।
Published on:
29 Nov 2021 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
