
जयपुर। 'मैंने जितनी भी फिल्में की हैं, वो हमेशा यूथ सेंट्रिक रही हैं। मैं जहां भी जाता हूं, लोगों से यूथ से मिलता हूं, तो लोग बताते हैं कि हमने आपकी फलां फिल्म देखी थी और उससे इंस्पायर होकर हमने इस अच्छाई को अपनाया। बतौर एक्टर जब हम काम कर रहे होते हैं, तो हमें खुद भी नहीं पता होता कि इसका लोगों पर क्या असर पड़ेगा। हालांकि, समय बीतने के साथ हर एक्टर को अपने ऊपर बतौर कलाकार एक जिम्मेदारी का अनुभव होता है। आज का यूथ जानना चाहता है कि हमारी हिस्ट्री क्या है।' अपनी फिल्मों और किरदारों के बारे में ये कहना था एक्टर सनी देओल का।
फिल्म परिवार, प्यार और देश की बात करती है: सनी देओल
22 साल बाद अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' के सीक्वल 'गदर: द कथा कन्टीन्यूज' के प्रमोशन के लिए सनी और फिल्म की लीड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने गुरुवार को पत्रिका के झालाना स्थित कार्यालय में विजिट की। प्रशंसकों का हुजूम अपने पसंदीदा कलाकार सनी और अमीषा की एक झलक पाने को बेकरार दिखा। फिल्म के गीतों पर नाचते-गाते, फिल्म के डायलॉग बोलते और सनी वी लव यू के बीच दोनों कलाकारों ने अपने फैंस से मुलाकात की। फिल्म ११ अगस्त को रिलीज होगी।
फिल्म लव स्टोरी है, यूथ से कनेक्ट करेगी
दो दशक बाद फिल्म का सीक्वल आने पर सनी ने कहा, 'फिल्म की कहानी आज की युवा पीढ़ी से जरूर कनेक्ट करेगी, क्योंकि कहानी तो वही है, जिसमें फैमिली वैल्यूज हैं, सेल्फ रेस्पेक्ट, देश और परिवार की भावना जुड़ी हुई है। हमारा यह टॉपिक कभी बदल नहीं सकता। हां ये दूसरी बात है कि हम फिलहाल कुछ फिल्मों में पता नहीं कौन से टॉपिक्स पर चले गए हैं। हम अपने हिंदुस्तान से जरा दूर चले गए हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह फिल्म सही वक्त पर आ रही है। आज की युवा पीढ़ी ने 'गदर' देखी है या उनके पैरेंट्स के साथ बचपन में टीवी, सिनेमाहॉल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी है। इसलिए वे सभी सकीना, तारा सिंह और 'गदर' के साथ जुड़े हुए हैं। अमीषा ने कहा कि स्कूल में बच्चे जो इतिहास पढ़ते हैं, वह 'गदर' में बहुत अच्छे से दिखाया गया था। ऐसे माता-पिता कम ही होंगे, जिन्होंने अपने बच्चों को यह फिल्म नहीं दिखाई होगी, क्योंकि इसमें ट्रेडिशनल वैल्यूज, कल्चर, ऐतिहासिक मोमेंट्स और बंटवारे की कहानी है, जिनसे सब वाकिफ हैं। इसलिए 'गदर 2' से लोग जुड़ाव महसूस करेंगे।
तारा-सकीना की जोड़ी ऐतिहासिक प्रेम कहानी
इस फिल्म में भी सकीना वैसी ही दीवानी है अपने पति तारा सिंह और बेटे के लिए, जैसी पिछली फिल्म में थी। तारा सकीना की जोड़ी एक ऐतिहासिक प्रेम कहानी है जैसे हीर-रांझा और रोमियो-जूलियट की लव स्टोरी है। सकीना एक एज्युकेटेड, डिसिप्लिंड और बहुत स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर है। अपनी इसी स्ट्रेन्थ और मैच्योरिटी को वह सीक्वल में कंटीन्यू करेगी। 'गदर' में शादी से पहले की प्रेम कहानी थी, इसमें शादी के बाद की तारा और सकीना की प्रेम कहानी है।
कहानी 70 के दशक से शरू होती है
सनी ने कहा, 'गदर पार्टिशन के समय और उसके बाद के पांच-छह साल की कहानी थी, गदर २ की कहानी १९७१ के दशक में सेट है, जब हमारे संबंध पड़ोसी देश के साथ ठीक नहीं थे। दोनों ही मुल्कों में टेंशन थी। तारासिंह का परिवार बॉर्डर एरिया पठानकोट में रहता है और ट्रेक ड्राइवर है। बाकी फिल्म देखेंगे तो पता चलेगा कि कहानी कैसे इन सब हालात से लिंक होती है। अमरीश पुरी और ओम पुरी जैसे ग्रेट एक्टर्स और बेहतरीन शख्सियत हमेशा याद आएंगे। उनकी कमी हमेशा रहेगी, उनकी जगह कोई ले नहीं सकता। दरम्यान सिंह का किरदार निभाने वाले विवेक शक को भी हमने शूट के वक्त बहुत याद किया। अमीषा बोलीं, 'आखिर तारा सिंह जो हैं। सिनेमा में हर कुछ साल में एक नया जेम्स बॉन्ड आ जाता है, स्पाइडरमैन, सुपरमैन को दूसरे एक्टर निभाते हैं, लेकिन तारा सिंह का किरदार सनी देओल के अलावा कोई और कर ही नहीं सकता।
मैं पापा की रूह को छू नहीं सकता
'सत्यकाम', 'चुपके-चुपके' और 'प्रतिज्ञा' जैसी फिल्में क्लासिक हैं और इन फिल्मों में पापा ने अपनी रूह डाल दी है। मैं उनकी रूह को कभी छू नहीं सकता। रही बात दौर की तो यह कुछ ऐसा है कि जनता के स्वाद की फिल्म नहीं है, तो चाहे कितनी भी अच्छी फिल्म हो, वह देखने नहीं जाएगी। यह उस वक्त चल रही लहर पर डिपेंड करता है। म्यूजिक और एक्शन से ज्यादा मैं फिल्म में इमोशन को महत्वपूर्ण मानता हूं, जो दर्शकों से कनेक्ट कर सके। गदर एक बहुत स्ट्रॉन्ग लव स्टोरी है। तारा लडऩा नहीं चाहता किसी से, लेकिन कोई उसके परिवार को नुकसान पहुंचाएगा तो वह उनके लिए लड़ेगा ही। अमीषा ने कहा कि इमोशन इस फिल्म की आत्मा है।
सनी ने यह भी बताया कि एक सुखद इत्तेफाक यह भी है कि उनकी पहली फिल्म 'बेताब' 5 अगस्त, 1983 को रिलीज हुई थी और उससे दो हफ्ते पहले पापा की फिल्म 'नौकर बीवी का' रिलीज हुई थी। अभी 28 जुलाई को पापा की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' आई है और करीब दो हफ्ते बाद 11 अगस्त को 'गदर 2' रिलीज हो रही है।
.........................................................................................
आज हमारी फिल्मों से 'हिंदुस्तान' कुछ दूर हो गया है: सनी
सनी और अमीषा ने फैंस से फिल्म देखने की अपील की। सनी ने फिल्म के बारे में कहा, 'फिल्म की कहानी आज की युवा पीढ़ी से जरूर कनेक्ट करेगी, क्योंकि कहानी तो वही है, जिसमें फैमिली वैल्यूज हैं, सेल्फ रेस्पेक्ट, देश और परिवार की भावना जुड़ी हुई है। हमारा यह टॉपिक कभी बदल नहीं सकता। हां ये दूसरी बात है कि हम फिलहाल कुछ फिल्मों में पता नहीं कौन से टॉपिक्स पर चले गए हैं। हम अपने हिंदुस्तान से जरा दूर चले गए हैं। इसलिए मुझे लगता है कि यह फिल्म सही वक्त पर आ रही है। आज की युवा पीढ़ी ने 'गदर' देखी है या उनके पैरेंट्स के साथ बचपन में टीवी, सिनेमाहॉल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी है। इसलिए वे सभी सकीना, तारा सिंह और 'गदर' के साथ जुड़े हुए हैं।'
Updated on:
04 Aug 2023 12:02 am
Published on:
04 Aug 2023 12:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
