24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घनश्याम तिवाड़ी ने क्यों कहा कि ‘मेरे राजनीतिक जीवन की सफलता में आज का दिन महत्वपूर्ण है’ जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Jan 08, 2019

जयपुर।
भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे चार साल तक प्रदेश में घूम—घूम कर हमने माहौल बनाया और विशेषकर हमने जयपुर, सीकर, अलवर, दौसा, करौली, भरतपुर, धौलपुर और पूर्वी जिले हमारे कार्यक्षेत्र रहे।

तिवाड़ी ने कहा कि हमने जितनी भी लड़ाई लड़ी उसका लाभ कांग्रेस को मिला और उसकी सरकार बन गई। उन्होंने कहा कि पर तब भी इन सबके बीच हमने एक भ्रष्ट और निरंकुश सरकार की सत्ता को समाप्त कर विजय प्राप्त की है। इसलिए भारत वाहिनी पार्टी प्रदेश में लोकतांत्रिक संस्थाओं की रक्षा के लिये और लोकतंत्र के पक्ष में जो भी रीति नीति बनेगी उन पर निष्ठापूर्वक कार्य करेगी।

...वो आज मुझे हासिल हो रहा है
बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन की सफलता में आज का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि जिसके लिये मैं पिछले 15 वर्षों से लड़ रहा हूं वो आज मुझे हासिल हो रहा है। राजस्थान पहला प्रदेश है जिसमें आज से 15 साल पहले सीकर के रामलीला मैदान में वंचित वर्गों के आरक्षण की मांग उठी थी। तिवाड़ी ने कहा कि मेरा यह सौभाग्य रहा कि 16 जुलाई 2008 को विधि मंत्री के नाते मैंने यह वंचित वर्ग का बिल पेश किया और सर्वसम्मति से पास हुआ। उन्होंने कहा कि आज उस बिल को अमली—जामा पहनाने का बिल भारत की लोकसभा में पेश हो गया है। मैं समझता हूं कि मेरे राजनीतिक जीवन की यह सबसे अच्छी शुरूआत है।