28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Modi Sikar Visit: चुनावी साल में छठी बार पीएम मोदी राजस्थान में, सीकर की सभा का ये है बड़ा कारण

PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस चुनावी साल में गुरुवार को छठी बार राजस्थान आ रहे हैं। सीकर में वे सरकारी कार्यक्रम तो कर ही रहे हैं, साथ ही भाजपा की सभा को भी सम्बोधित करेंगे।

2 min read
Google source verification
pm_modi_in_rajasthan.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/जयपुर. PM Modi Rajasthan Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस चुनावी साल में गुरुवार को छठी बार राजस्थान आ रहे हैं। सीकर में वे सरकारी कार्यक्रम तो कर ही रहे हैं, साथ ही भाजपा की सभा को भी सम्बोधित करेंगे। पीएम ने इस साल राजस्थान में नई परम्परा शुरू की है कि वे कई बार सरकारी कार्यक्रमों में शामिल होने आए और फिर उसी जगह अलग से भाजपा की ओर से आयोजित जनसभा को भी सम्बोधित किया।

इससे पहले पीएम आसींद (भीलवाड़ा), दौसा, नाथद्वारा (राजसमंद), आबूरोड (सिरोही), अजमेर और बीकानेर में सभाओं को सम्बोधित कर चुके हैं। राजसमंद और सिरोही में एक ही दिन में सभाएं हुई थी। अन्य जिलों में पीएम अलग-अलग दिन पहुंचे थे। इसके अलावा पीएम प्रदेश से जुड़े तीन कार्यक्रमों को वर्चुअली भी सम्बोधित कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के राजस्थान आने से ऐन पहले सीएम गहलोत का 'खुलासा'! और ज़्यादा गर्मा गया सियासी पारा
सीकर में सभा के ये भी बड़े कारण
शेखावाटी में तीन कृषि कानूनों के आंदोलन का काफी असर रहा था। ऐसे में पीएम मोदी की सभा शेखावाटी के किसानों के लिए काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। सेना में शेखावाटी के लोगों की भागीदारी काफी मजबूत है। वन रैंक वन पेंशन सहित अन्य घोषणाओं के जरिए सैनिक परिवारों पर पकड़ मजबूत करने की तैयारी है। वहीं, राज्य सरकार के साढे़ चार साल के कार्यकाल में आठ से ज्यादा भर्तियों के पेपर लीक हुए है। सीकर में एक लाख से अधिक युवा पढ़ाई के लिए दूसरे जिलों से भी आते हैं। ऐसे में पेपर लीक के मुद्दे पर भाजपा शेखावाटी की धरती से सरकार को भी घेर सकती है। कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनाव में किसान कर्जमाफी की घोषणा की थी, जिसे भी भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना रखा है।
यह भी पढ़ें : CM Gehlot ने दी मंजूरी, महिलाओं और युवाओं के लिए आई Good News


खोई जमीन वापस लेने में जुटे...
शेखावाटी में सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले शामिल हैं। वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में शेखावाटी में कांग्रेस को 21 में से महज 4 सीट मिली थी, वहीं भाजपा की झोली में 12 सीट आई। वर्ष 2018 के चुनाव में स्थिति उलट रही। यहां भाजपा 3 सीट ही हासिल कर पाई। सीकर जिले में तो खाता ही नहीं खुला, जबकि चूरू में 2 और झुंझुनूं में एक सीट मिली। कांग्रेस ने 17 सीट हासिल की, जबकि एक सीट पर निर्दलीय की जीत हुई।

Story Loader