26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IMD Red Alert : आज पूरे देश में राजस्थान सबसे गर्म, मानसून देगा पांच दिन पहले दस्तक

मौसम विभाग के अनुसार आज पूरे देश में सबसे अधिक तापमान राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में बना हुआ है। इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 और जिलों में रेड अलर्ट जारी कर रखा है। मौसम विभाग के अनुसार 16 मई से इसमें राहत मिलने के आसार हैं।

2 min read
Google source verification
heat wave in rajasthan

आज पूरे देश में सबसे अधिक तापमान राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर में बना हुआ है। इसके अलावा मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 और जिलों में जारी कर रखा है रेड अलर्ट

इन दिनों पूरे देश में सबसे अधिक तापमान देश की मरुधरा के ही कुछ क्षेत्रों में बना हुआ है। आज 14 मई को बाड़मेर के बाद श्रीगंगानगर में भी तापमान 48.1 डिग्री हो गया है। ये तापमान पूरे देश में सबसे अधिक है। मौसम विज्ञानियों की भाषा में 47 डिग्री से अधिक तापमान को सीवियर हीट वेव कहा जाता है और 45 डिग्री से अधिक तापमान को हीट वेव कहा जाता है। बात करें राजस्थान की राजधानी जयपुर की तो आईएमडी के जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधे श्याम के अनुसार जयपुर सिटी में आज अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री रहने का अनुमान है। साथ ही अलवर और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में तापमान ये 47 स्तर को भी छू सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर में तापमान शुक्रवार 13 मई 45.2 के स्तर से भी ऊपर जा सकता है।

आज 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने पहले ही आज शनिवार को बीकानेर और श्रीगंगानगर में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी कर रखा है और 15 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। राहत की बात ये है कि मौसम विभाग ने अपने अनुमान में ये कहा है 16 मई से इस लू यानी हीट वेव से प्रदेश वासियों को राहत मिल जाएगी और तापमान 45 डिग्री से नीचे आ जाएगा।

15 मई की शाम से धूलभरी आंधी चलने की आशंका

मौसम विभाग ने बताया कि रविवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके प्रभाव से जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलेगी। साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट होगी। इस तरह 16 मई से लू से राहत की संभावना है।

14 मई को इन जिलों में है रेड और ऑरेंज अलर्ट

बीकानेर और श्रीगंगानगर में अति भीषण ले का रेड अलर्ट है और अलवर, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, करौली, टोंक, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, जालोर, हनुमानगढ़ में भीषण लू का ऑरेंज अलर्ट है।

उत्तर भारत में 25 मई से नौपता

अनुमान है कि जिस तरह से तापमान में तेजी आ रहा है उस लिहाज से नौतपा से पहले ही तापमान के रेकार्ड टूट जाएंगे। केन्द्र पर मई माह में सर्वाधिक तापमान 47.8 बीस मई को रहा था। ज्येष्ठ माह में रोहिणी नक्षत्र 25 मई से शुरू होगा। जिसके कारण नौ दिन तक तपिश ज्यादा रहेगी। विशेषज्ञों के अनुसार नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें पृथ्वी पर पड़ती हैं और वातावरण गर्म हो जाता है, जिससे आंधी और तुफान की स्थिति बन जाती है। ऐसे में कई इलाकों में लू का प्रकोप बढ़ जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार 21-22 मई के बाद एक बार तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

केरल में पांच दिन पहले आएगा मानसून

मौसम विभाग ने इस वर्ष मानसून तय समय से करीब पांच दिन पहले आने की संभावना व्यक्त की है। विभाग के शुक्रवार को जारी बुलेटिन में कहा गया है कि केरल में दक्षिण-पश्चिम मानसून की शुरुआत 27 मई को होने की उम्मीद है, जो इसकी सामान्य तिथि 1 जून से लगभग पांच दिन पहले है। इस आधार पर राजस्थान में भी इसके पहले आने की उम्मीद है और 2009 के बाद ये पहली बार होगा कि मानसून 27 मई की शुरुआत में ही दक्षिणी राज्यों में पहुंच जाएगा।
मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के 15 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के लिए अनुकूल परिस्थितयां होती जा रही हैं। अंडमान पर मानसून आगमन की सामान्य तिथि 21 मई है।