
आज इन इलाकों में होगी बिजली कटौती
जयपुर. रखरखाव कार्य के चलते राजधानी में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर बिजली कटौती होगी। परकोटा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों सहित शहर की अन्य कॉलोनियों मेें बिजली कटौती सुबह 8 से दोपहर 1 के मध्य होगी।
सुबह 8 से दोपहर 12 बजे : चांदपोल बाजार की दुकानें, भिंडों का रास्ता, कल्याणजी का रास्ता, मालवीय नगर सी ब्लॉक, जैम एनक्लेव कॉलोनी, विद्युत अभियंता कॉलोनी, गुरु जम्भेश्वर नगर ए और गांधी पथ, गिरनार कॉलोनी, निर्माण नगर क्षेत्र में गौतम मार्ग और किशन नगर, श्याम नगर एच ब्लॉक और श्याम कॉलोनी, सावित्री कॉलोनी, देवी नगर गली नं. 4 से 10 तक, जेडीए कॉलोनी, जगदीशपुरी द्वितीय, नानूसर गांव, गोल्डन बेकरी व आसपास।
सुबह 8 से दोपहर 1 बजे : निम्बार्क मंदिर और जगदम्बा नगर, विकास नगर और शिव नगर व आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे : फिल्म कॉलोनी और ठठेरों का रास्ता, चौड़ा रास्ता की दुकानें व आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे : सिंधी कॉलोनी आदर्श नगर और सेक्टर 3 व 4 जवाहर नगर और दयाल नगर व आसपास।
Published on:
11 Jun 2020 01:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
