
Rajasthan Weather Alert
Weather Update: प्रदेश में शीतलहर के साथ कोहरे का सिलसिला जारी है। मौसम केन्द्र, जयपुर ने बुधवार को धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को भी धौलपुर, झुंझुनूं, करौली समेत कई शहरों में शीतलहर चली। इन जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी गई। सबसे कम न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री माउंट आबू में दर्ज किया है। फतेहपुर और करौली में 2.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कई जिलों में कोहरे का असर रहा।
9 घंटे 23 मिनट देरी से जयपुर पहुंची मरुधर एक्सप्रेस
खराब मौसम के कारण विमान व ट्रेनों का संचालन लगातार प्रभावित हो रहा है। जयपुर जंक्शन पर करीब आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें देरी से पहुंचीं। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान भी देरी से आवाजाही कर रहे हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन 9 घंटे 23 मिनट,सियालदाह अजमेर ट्रेन व बीकानेर सुपरफास्ट ट्रेन 7 घंटे देरी से जयपुर पहुंची। इधर, जयपुर एयरपोर्ट पर बेंगलूरु, हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे जाने वाले विमान एक से दो घंटे देरी से रवाना हुए। दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, गुवाहाटी से भी विमान देरी से जयपुर पहुंचे।
तापमान
माउंट आबू : माइनस 2
अलवर : 4.5
पिलानी : 5.1
सीकर : 5.0
चूरू : 5.4
श्रीगंगानगर : 4.3
संगरिया : 3
जालौर : 5.4
फतेहपुर : 2.9
करौली : 2.9
Updated on:
17 Jan 2024 07:58 am
Published on:
17 Jan 2024 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
