14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौटे, खेल मंत्रालय ने किया सम्मानित

प्रशंसकों ने एयरपोर्ट पर मनाया जश्न

3 min read
Google source verification
भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौटे, खेल मंत्रालय ने किया सम्मानित

भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौटे, खेल मंत्रालय ने किया सम्मानित

नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतकर सभी देशवासियों को गर्व कराने वाले एथलीटों का सोमवार को यहां इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया। भारतीय ओलंपिक दल और सहायक स्टाफ देर शाम एयरपोर्ट पर उतरे और उसके बाद हवाई अड्डे से इन सभी लोगों को वोल्वो बस से अशोका होटल ले जाया गया। जहां भारतीय पदक विजेताओं का खेल मंत्रालय की ओर से सम्मान किया गया। एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए जिसमें इंडो-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान तैनात रहे।
एयरपोर्ट के जिस क्षेत्र से एथलीट आए वहां नाकाबंदी की गई और आम जनता को वहां जाने नहीं दिया गया। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर आम आदमी का प्रवेश निषेध रहा। फ्लाइट के लैंड करने का समय नजदीक आने के साथ ही एयरपोर्ट पर लोगों का हुजूम इक_ा होना शुरू हो गया। हवाई अड्डे पर एकत्र हुए लोग राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। उल्लखनीय है कि टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक इवेंट में स्वर्ण, रवि दहिया ने कुश्ती में रजत, मीराबाई चानू ने भारोत्तोलन में रजत, पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में कांस्य, लवलीना बोरगोहेन ने मुक्केबाजी में कांस्य, बजरंग पुनिया ने कुश्ती में कांस्य और पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता।
रवि के गांव नाहिरी से भी आए प्रशंसक
प्रशंसकों में भारी मात्रा में रवि के गांव हरियाणा के सोनीपत जिले के नाहिरी गांव से आए थे और ये सभी पहलवान की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिखे। रवि के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लोगों ने हमें आप पर गर्व है और भारत माता की जय के नारे लगाए। उन्हें लोगों ने गुलदस्ते दिए।
सैकड़ों प्रशंसकों ने नीरज चोपड़ा को घेरा
टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा को प्रशंसकों ने घेर लिया और सुरक्षा कर्मी कड़े इंतजामों के बावजूद स्थिति को नहीं संभाल सके। प्रशंसकों के अलावा इलेक्ट्रोनिक मीडिया ने माइक लिए उन्हें घेरा और नीरज की बाइट लेने की कोशिश की। इसके बाद किसी तरह नीरज को निकालकर होटल भेजा गया।
मैंने वादा किया था खाली हाथ नहीं आउंगा : बजरंग
भारत में लैंड करने के बाद पहलवान बजरंग पुनिया ने घुटनों के बल झुककर ग्राउंड को चूमते हुए कहा कि, मैंने आपसे वादा किया था कि खाली हाथ नहीं आऊंगा। बजरंग ने यहां पहुंचने पर कहा, मुझे नहीं पता क्या कहूं, जो प्यार लोग हमें दे रहे हैं वो उम्मीद से परे है। मैं सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं और चूंकि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए इन सभी लोगों से ख्याल रखने का आग्रह करता हूं। लोग सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें और मास्क पहनें।
भारत के दिल को भी जीता : ठाकुर
खेल मंत्री अनुराग ने सम्मान समारोह में कहा, पदक ही नहीं, बल्कि आप सभी ने भारतीयों के दिल को भी जीता है। आप सभी नए भारत के नए हीरो हैं। आप युवाओं के रियल प्रेरणास्रोत्र हैं जो अब पदक जीतने की चाहत रखते हैं। भारतीय युवा नए सपने और आकांक्षाओं के साथ खेल की ओर रूख कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपियंस की ऊर्जा को हमेशा ऊंचा रखा। उन्होंने टोक्यो रवाना होने से पहले इन लोगों से बात की और ओलंपिक के दौरान भी बात की।
जिस दिन से मेडल आया है ना खा पाया हूं ना सो पाया हूं : नीरज
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने समारोह में पहले अपना मेडल दिखाया और कहा कि उस दिन से मैं अपना मेडल जेब में रखकर घूम रहा हूं। जिस दिन से मेडल आया है ना खा पाया हूं, ना सो पाया हूं। समर्थन के लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद। थ्रो पर नीरज ने कहा कि मुझे लगा कि ये मेरा पर्सनल बेस्ट थ्रो था, इसलिए ऐसा अहसास हुआ कि बेहतर किया हूं। बालों के सवाल पर नीरज ने कहा कि 10 साल की उम्र से बड़े बाल रख रहा हूं, लेकिन दो-तीन टूर्नामेंट में ये परेशान करने लगे, जिसके बाद बाल छोटे करा लिए।