जयपुर

Tomato Price Today: आज से टमाटर 70 रुपए किलो

Tomato Price Today: मुहाना मंडी में टमाटर के थोक भाव में कमी आने के बाद भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ ने भी अपने सस्ते बिक्री काउंटर पर टमाटर के दामों में 10 रुपए की कमी कर दी है।

less than 1 minute read
Jul 23, 2023
TOMATOES

Tomato Price Today: मुहाना मंडी में टमाटर के थोक भाव में कमी आने के बाद भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ ने भी अपने सस्ते बिक्री काउंटर पर टमाटर के दामों में 10 रुपए की कमी कर दी है। अब रविवार से शहर में विभिन्न जगहों पर टमाटर 80 की जगह 70 रुपए प्रति किलो में उपलब्ध होंगे। संघ के क्षेत्रीय प्रबंधक राकेश भूरिया ने बताया कि टमाटर के बाजार भाव पर निगरानी रख रहे हैं। जैसे-जैसे बाजार भाव कम हो रहे हैं हम भी प्रति किलो टमाटर की कीमतें कम कर रहे हैं।

यहां मिलेंगे सस्ते टमाटर

सीतापुरा में इंडिया गेट,पुरानी चुंगी अजमेर रोड, राजापार्क गुरुद्वारा, भांकरोटा के कमला नेहरू नगर मेन चौराहा, श्याम नगर मेट्रो स्टेशन, मानसरोवर शिप्रापथ और परमहंस मार्ग, सिटी पार्क के पास, सांगानेर पुलिस थाना और मालपुरा गेट, जगतपुरा रेलवे फाटक और सीकर रोड पर खेतान हॉस्पिटल और वीकेआई में एक नंबर बस स्टैंड। इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।

Published on:
23 Jul 2023 12:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर