29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: गिरने लगे टमाटर के तेवर, अभी और कम होंगे भाव, जानें कीमत

Tomato Price Relief: बीते डेढ महीने से आसमां पर पहुंचे सब्जी का जायका बढ़ाने वाले टमाटर के दाम अब नीचे गिरना शुरू हो गए हैं। शहर की सबसे बड़ी थोक मंडी मुहाना में टमाटर की कीमतों में फुटकर कीमत रविवार को 60 से 65 रुपए के करीब रही।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Aug 14, 2023

photo_6253339312460511943_y.jpg


जयपुर. Tomato Price Relief: बीते डेढ महीने से आसमां पर पहुंचे सब्जी का जायका बढ़ाने वाले टमाटर के दाम अब नीचे गिरना शुरू हो गए हैं। शहर की सबसे बड़ी थोक मंडी मुहाना में टमाटर की कीमतों में फुटकर कीमत रविवार को 60 से 65 रुपए के करीब रही। वहीं फुटकर बाजार में भी दाम 80 से 90 रुपए प्रतिकिलो के आसपास रहे। इससे महिलाओं ने राहत की सांस ली है। हालांकि पॉश जगहों सीस्कीम, राजापार्क, मालवीयनगर में दाम कुछ जगहों पर 100 रुपए प्रतिकिलो के पार रहे। शहर के फुटकर टमाटर कारोबारियों के मुताबिक आवक बढ़ने से आगामी दस दिनों में कीमतें ओर कम होगी।

आवक में इजाफा
जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि धीरे—धीरे कुछ राज्यों से आवक अधिक होने लगी है। इससे कीमतों में कमी आई है। त्योहारी सीजन में आमजन को टमाटर की कीमतों में कमी से राहत मिलेगी। साथ ही अन्य सीजनेबल सब्जियों के दाम भी कम होंगे। घरेलु आवक भी बढ़ेगी। अन्य हरी सब्जियां थोड़ी महंगी हैं। चौंलाफली, करेला, टिंडा के साथ—साथ मध्यप्रदेश से आने वाली हरी मिर्च के दाम भी कम होंगे। अगस्त के आखिरी सप्ताह तक सभी सब्जियों की कीमतें कम होगी।

यह भी पढ़ें : मिठाई की दुकान में लगी आग, अफरा तफरी मची,, देखें वीडियो

मुनाफाखोरी भी होगी खत्म
मुहाना मंडी के टमाटर के आढ़तिए वसीम कुरैशी ने बताया कि लगातार कीमतों में उछाल था। बीते तीन चार दिन से कीमतें कम होना शुरू हो गई है। मुहाना मंडी में थोक की टमाटर की कीमत 60 से 65 रुपए प्रतिकिलो के आसपास है। मुनाफाखोरी भी अब खत्म होगी। नासिक से टमाटर की आवक होना शुरू हो गई है। अब औरगंबाबाद, महाराष्ट्र, बेंगलुरु, आंध्रप्रदेश से पूरी तरह से टमाटर की आवक 20 अगस्त के आसपास होना शुरू हो जाएगी। इससे दाम 40 रुपए प्रतिकिलो तक रहने के आसार हैं। तेज गर्मी के बाद तेज बारिश से फसलें खराब, पैदावार कम होेने से दाम बढ़े थे। सितंबर के बाद से बस्सी, तूंगा, चौमूं से टमाटर की आवक शुरू होगी।

मुहाना मंडी के सब्जी विक्रेता विक्की मावर ने बताया कि भिंडी, करेला, नींबू, टिंडे से लेकर फली, शिमला मिर्च, कद्दू, गोभी, बैंगन, ब्रोकली, हरा धनिया, मिर्च के दाम भी आमजन की जेब के मुताबिक कम होंगे। सितंबर के पहले सप्ताह में जयपुर के आसपास से घरेलु आवक की सब्जियां भी आना शुरू होगी। इनमें चौमूं, चाकसू, टोंक से भिंडी, काचरी, चौंलाफली, तुरई, फूलगोभी, पत्तागोभी सहित अन्य सब्जियां आएगी। वर्तमान समय में सब्जियां महंगी होने की वजह दूसरे राज्य से आना है। ज्यादातर सब्जियां मध्यप्रदेश से आ रही है।

यह भी पढ़ें : सब्जी का जायका फिर से होगा स्वाद, टमाटर की कीमतें धराशाही

Story Loader