16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tomato Price Slashed: जयपुर में 80 रुपए किलो टमाटर मिलना शुरू, लगी लाइनें, देखें वीडियो

Tomato Price Slashed: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद जयपुर के लोगों को सस्ता टमाटर मिलना शुरू, 80 रुपए प्रति किलोग्राम मिल रहा टमाटर, बिक्री केन्द्रों पर पहले दिन लोगों की अच्छी खासी भीड़

less than 1 minute read
Google source verification
Tomato Price Slashed

Tomato Price Slashed: जयपुर में 80 रुपए किलो टमाटर मिलना शुरू, लगी लाइनें, देखें वीडियो

जयपुर। Tomato Price Slashed: आखिरकार लंबे इंतजार के बाद जयपुर के लोगों को सस्ता टमाटर मिलना शुरू हो गया है। केंद्र सरकार ने टमाटर की बढ़ी कीमतों को नीचे लाने के प्रयासों के तहत सरकारी को-ऑपरेटिव्स को सस्ते भाव पर टमाटर की बिक्री करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद शहर में 80 रुपए प्रति किलोग्राम टमाटर मिलना शुरू हो गए हैं।

सस्ता टमाटर मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली हैं। वहीं टमाटर बिक्री केन्द्रों पर पहले दिन लोगों की अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है।

केन्द्रीय उपभोक्ता मामलात विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से जयपुर व कोटा में नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया की मोबाइल वेन के माध्यम से 80 रुपए प्रतिकिलो की दर से टमाटर की बिक्री होगी।

यहां मिल रहे सस्ते टमाटर
जयपुर में नेहरू सहकार भवन के गोल चक्कर के पास, सचिवालय के पास, लालकोठी सब्जी मंडी के पास, महेश नगर, गांधी नगर, रामनगर, वैशाली नगर, वीकेआई एरिया, विद्याधर नगर मार्केट के पास बिक्री के स्थान चिन्हित किए गए हैं।

कोटा में नहीं मिले टमाटर
उधर कोटा में केन्द्र सरकार की ओर से रियायती दर पर कोटा में पांच सेन्टरों पर टमाटर बेचने की घोषणा की थी, लेकिन सोमवार को टमाटर बिक्री केन्द्र शुरू नहीं हो पाए। टमाटर बेचने की घोषणा के बारे में प्रशासन भी बेखबर है। जिला प्रवर्तन अधिकारी संध्या सिन्हा ने बताया कि अभी तक कोई आदेश नहीं आए है।