
जयपुर
एसएमएस अस्पताल के आइपीडी टावर का शिलान्यास कल होगा। सवाई मानसिंह अस्पताल में बनने वाले 24 मंजिला इस टावर का शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे।
मंगलवार को होने वाले इस शिलान्यास समारोह के दौरान मेडिफेस्ट कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। इस दो दिवसीय मेडिकल फेस्टिवल में देश के जाने-माने चिकित्सक शामिल होंगे।
इस दौरान आयोजित सेमिनार में विभिन्न बीमारियों और उनके इलाज को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं दो दिवसीय स्वास्थ्य प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी में चिकित्सा विभाग व मेडिकल कॉलेज अपनी उपलब्धियों के पोस्टर, मॉडल और उपकरणों की प्रदर्शनी लगाएगा। प्रदर्शनी में आमजन 5 व 6 अप्रेल को शिरकत कर सकेंगे और सरकार की स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं आदि के बारे में जान सकेंगे।
32 माह में बनकर होगा तैयार
कल प्रस्तावित शिलान्यास कार्यक्रम के बाद यह आइपीडी टावर 32 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। टावर में आधुनिक आइपीडी, ओपीडी, आइसीयू जांचें और कैथ लैब जैसी सुविधाएं मरीजों को मिल सकेंगी। अस्पतालों में यह सबसे ऊंचा टावर होगा। एसएमएस अस्पताल कॉटेज वार्ड हटाकर 24 मंजिला बिल्डिंग इसकी होगी। निर्माण में 456.80 करोड़ रुपए की लागत आएगी। दो मंजिला बेसमेंट और छत पर हेलीपैड बनेगा। जहां एयर एम्बूलेंस की सुविधा होगी।
टावर में दो बेसमेंट होंगे जहां वाहन पार्किंग की सुविधा मिलेगी। मरीजों के लिए 1200 बेड,20 ऑपरेशन थियेटर,100 ओपीडी पंजीकरण काउंटर सहित उनके परिजनों के लिए भी वेंटिंग रुम से लेकर कैफेटेरिया तक की सुविधा होगी।
इसके अलावा मेडिकल साइंस गैलरी, एडमिन ब्लॉक,रेडियोलोजी सेवा, डायग्नोस्टिक, एमआरआइ, सीटी स्केन, छह आइसीयू वार्ड और संबंधित सेवाए होगी। पोस्ट और प्रीऑपरेटिव वार्ड,न्यूक्लियर मेडिसिन, लैब एरिया और वेटिंग एरिया और कॉटेज होंगे।
Updated on:
04 Apr 2022 11:53 am
Published on:
04 Apr 2022 09:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
