29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठंड में घूमने के लिए जयपुर की ये हैं 5 शानदार जगह

top 5 places to visit Jaipur: जयपुर शहर अपने आप में आकर्षण का केंद्र माना जाता है। जनवरी के महीने में आप भी घूमने का प्लान कर रहे है जयपुर सबसे बेस्ट प्लेस है। यदि आपने राजधानी जयपुर नहीं घूमा तो क्या ही घूमा।

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jan 03, 2024

hawamahal.jpg

top 5 places to visit Jaipur : जयपुर शहर अपने आप में आकर्षण का केंद्र माना जाता है। जनवरी के महीने में आप भी घूमने का प्लान कर रहे है जयपुर सबसे बेस्ट प्लेस है। यदि आपने राजधानी जयपुर नहीं घूमा तो क्या ही घूमा। आज हम आपको जयपुर की ऐसी कुछ जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप जनवरी के महीने में घूम सकते हैं, शॉपिंग कर सकते हैं और अच्छी तस्वीर भी खींच सकते हैं।

नाहरगढ़ किला जयगढ़ किला
नाहरगढ़ किला अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित है। ये देखने में बहुत ही खूबसूरत है। जो एक विशाल दीवार द्वारा जयगढ़ किले से जुड़ा हुआ है। इसे देखने के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ती है। नाहरगढ़ किले से पूरे शहर का नजारा बहुत ही खूबसूरत नजर आता है। यहां पर कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी हुई है।

खोले के हनुमानजी
प्राकृतिक वादियों में बसे जयपुर शहर के बीच बसे खोले के हनुमानजी मंदिर सबसे बड़े धार्मिक पर्यटन स्थलों में से एक है। यहां देशी-विदेशी पर्यटक भी प्रकृति की मनोरम छटा को निहारने के लिए दूर-दूर से आते है। तीन मंजिला इस भव्य मंदिर में भगवान हनुमान जी के अलावा ठाकुरजी, गणेशजी, ऋषि वाल्मीकि, गायत्री मां, श्रीराम दरबार के अलग-अलग और भव्य मंदिर है। यहां श्रीराम दरबार में भगवान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की मूर्तियां हैं। इस मंदिर में चारों ओर दीवारों और शीशे पर की गई पेंटिंग आकर्षक है। हाल में ही यहां रोपवे की भी शुरुआत की गई है।

चार दीवारी
राजधानी जयपुर का चार दीवारी बाजार बहुत ही प्रसिद्द है। यहां से शॉपिंग करने के लिए देश-विदेशों से लोग आते हैं। इस बाजार में आप सभी तरह का सामान खरीद सकते हैं। इसकी खासियत है कि यहां पर आप चार दीवारी के अंदर कई सारे बाजार है। चारदीवारी के बाजार में प्रमुख रूप से जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, किशनपोल बाजार, चांदपोल बाजार, हवामहल बाजार, चौड़ा रास्ता बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार समेत कई बाजार हैं।

सिटी पैलेस
जयपुर का सिटी पैलेस दुनिया के खूबसूरत महलों में से एक है। इसे महाराजा सवाई जय सिंह द्वितीय ने बनवाया था। ये एक ऐतिहासिक स्थल है और बहुत फेमस पर्यटन स्थल है। सिटी पैलेस में राजपूत, मुगल और यूरोपीय शैलियों की वास्तुकला का एक संयोजन है। देश और विदेश से भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। और आप भी यदि जयपुर आए तो सिटी पैलेस घूमना न भूलें।

आमेर किला

आमेर किला जयपुर के आमेर क्षेत्र में एक ऊंची पहाड़ी पर स्थित एक पर्वतीय दुर्ग है। यह जयपुर नगर का आकर्षण है। इस किले शिला माता का मंदिर है जो बहुत ही फेमस है। किले के अंदर के आकर्षक दृश्यों में से एक शीश महल या मिरर पैलेस की दीवारों को बहुत ही सफाई से कॉनकेव शीशों से उकेरा गया है।