19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

जयपुर-मौसम सुहाना,पर्यटन स्थल दिन भर रहे सैलानियों से गुलजार,रात को रोशनी में नहाए ,देखें इस विडियो में अल्बर्ट हाॅल का नजारा

पर्यटन के ऑफ सीजन को सुहाने मौसम ने किया ऑन आमेर पहुंचे सर्वाधिक 7 हजार से ज्यादा सैलानीपर्यटन विशेषज्ञ बोले-मौसम में ठंडक,अगले एक सप्ताह तक ऑफ सीजन में भी पर्यटन स्थलों पर रहेगा सैलानियों का रहेगा बूम

Google source verification

जयपुर।
अप्रेल से लेकर सितंबर तक पर्यटन का ऑफ सीजन रहता है। लेकिन दो दिन से सुहाने मौसम ने जयपुर में पर्यटन के ऑफ सीजन को ऑन कर दिया है। रविवार सुबह जयपुर शहर में झमाझम बारिश हुई तो मौसम सुहाना हो गया। दिन भर आसमान में बादल छाए रहे और ठंडी हवाएं चलती रही। सैलानियों ने भी इस मौसम का खूब फायदा उठाया और आमेर,हवामहल और अल्बर्ट हॉल का रूख किया।
तीनों पर्यटन स्थल सुबह से लेकर शाम तक सैलानियों से गुलजार रहे और रात को रोशनी में नहाए। रविवार को आमेर महल में 7 हजार,हवामहल में 5031 और अल्बर्ट हॉल देखने के लिए 3850 सैलानी देखने पहुंचे। शाम को हवामहल और अल्बर्ट हॉल रोशनी में नहाए तो सैलानियों से दोनो पयर्टन स्थल रात में भी गुलजार हो गए। पर्यटन विशेषज्ञ रणविजय सिंह ने बताया कि मई के महीने में भीषण गर्मी का दौर रहता है। लेकिन इस बार अप्रेल की तरह मई भी लगभग ठंडा रहा। दो दिन से शहर में बारिश हो रही है और मौसम खुशनुमा हो रहा और सैलानी पर्यटन स्थलों पर जा रहे हैं। आगे एक सप्ताह तक यही स्थिति रहने वाली है। अन्य राज्यों के पर्यटक भी जयपुर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार इस बार मार्च थोडा गर्म रहा लेकिन अप्रेल में लगातार मौसम अपने रंग बदलता रहा जिससे तापमान ज्यादा नहीं बढ़ा और हवा में नमी के कारण ठंडक रही। ऐसे में अप्रेल में भी जयपुर शहर के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार रहे। मई के महीने में शुरूआती दिनों में गर्मी बढ़ी लेकिन अब दिन का पारा जमीन पर है और सैलानी पर्यटन स्थलों पर हैं।