
होली पर जयपुर आने वाले पर्यटक अच्छी यादें लेकर जाए, यहां पर उन्हें अच्छा अनुभव हो। इसके लिए सभी मिलकर प्रयास करेंगे। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय राहुल प्रकाश ने शुक्रवार को जयपुर के होटल एवं टयूर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा यह बात कही। उन्होंने राजस्थान पर्यटन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि पर्यटकों को मौके पर ही शीघ्र राहत दी जाए। मिस बिहेव नहीं हो और पर्यटक स्वतंत्र रूप से धूम सके। टूरिस्ट थाने के अलावा अन्य थाने भी लपकों के खिलाफ कार्यवाही कर सकते हैं।
ट्यूरिस्ट हैल्पलाइन नम्बरों पर मांग सकते है सहायता-
एडिशनल कमिश्नर ने मीटिंग में पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग के समय टूरिस्ट हैल्पलाईन नम्बर 112, टूरिस्ट पुलिस थाने के नम्बर, व्हाटसअप हेल्पलाइन नम्बर प्रदर्शित किए जाय। साथ ही होटल की बिल्डिंग, टूरिस्ट वाहनों, बिलों तथा दस्तावेजों में भी प्रदर्शित किए जाए। उन्होंने कहा कि अधिकतर होटल्स में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है लेकिन शेष रहे होटल्स में भी कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाएं। कैमरे उच्च गुणवत्ता के साथ नाइट विजन के भी हो एवं सभी को सड़क के सामने से कवर करे। उनकी नियमित मानिटरिंग के साथ-साथ मेन्टीनेंस का भी ध्यान रखा जाय।
होटल के कर्मचारियों का भी करवाया पुलिस वेरीफिकेशन
उन्होंने कहा कि होटल्स में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वेरीफिकेशन अवश्य करवाएं। बिना आईडी के किसी को भी होटल में रूकने नहीं दिया जाए एवं कोरोना प्रोटोकाल की पालना अवश्य करें। मीटिंग में डीसीपी दक्षिण हरेन्द्र महावर, डीसीपी पश्चिम प्रदीप मोहन शर्मा, डीसीपी उत्तर परिस देशमुख, डीसीपी पूर्व अभिजीत सिंह, डीसीपी यातायात आदर्श सिद्धू, एसीपी माणक चौक राजवीर सिंह, डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म (आरपीएस) के.के अवस्थी, पर्यटक थानाधिकारी सतपाल सिंह सहित होटल और ट्यूर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
Published on:
26 Mar 2021 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
