
जयपुर @ पत्रिका. छोटी काशी से सैकड़ों श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्रा कराने वाली यात्रा कंपनियां खाटूश्याम मंदिर और सामोद हनुमान मंदिर दर्शन कराने के लिए रोज लेकर जाती हैं। ये कंपनियां प्रति यात्री किराया लेती हैं और कुछ कंपनियां समूह में बुकिंग करके किराये में छूट भी देती हैं। वहीं अब राजस्थान पर्यटन निगम भी जयपुर शहर के लोगों और जयपुर आने वाले पर्यटकों को आस्था के हिसाब से आस-पास के धार्मिक स्थलों और पर्यटक स्थलों की यात्रा सस्ते किराए में कराने की योजना बना रहा है। नई सुविधा शुरू करने के लिए निगम के प्रबंध निदेशक वी.पी सिंह के पास प्रस्ताव बना कर भेज दिया गया है।
छोटी काशी के श्रद्धालुओं का रूट ट्रेंड:
जयपुर को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है। श्रद्धालु धार्मिक यात्रा पर जाते हैं तो गोविंददेव जी मंदिर, सामोद हनुमान मंदिर, खाटूश्यामजी और सालासर हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए अधिक जाते हैं। श्रद्धालुओं में धार्मिक यात्रा का यही रूट ट्रेंड में रहता है।
● जयपुर से खाटूश्याम जाते समय या लौटते समय सामोद हनुमान मंदिर दर्शन
● दौसा के आभानेरी किले की यात्रा
● सांभर झील का भ्रमण
जयपुर शहर और आस-पास से एकादशी, मंगलवार या शनिवार को हजारों श्रद्धालु खाटूश्यामजी और सामोद हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं। अधिकारियों ने कहा कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या भी बढ़ा दी जाएगी। बसें टेंडर के जरिए ली जाएंगी, जिससे प्रतिस्पर्धा का माहौल बने। इससे कम से कम किराए में लोगों को सुविधा मिल सकेगी।
Published on:
07 May 2023 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
