13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंतजार का काउंट डाउन शुरू,,ट्रायल रन पूरा,जयपुर शहर में जयनिवास उद्यान में शुरू होगा लाइट एंड साउंड शो

अफसरों ने ट्रायल में सामने आई कमियों को सुधारने के दिए निर्देशबुधवार को होगा फाइनल ट्रायल

less than 1 minute read
Google source verification
light_and_sound_show.jpg


जयपुर।
जयपुर शहर के जय निवास उदयान आने वाले लोगों और पर्यटकों के लिए जल्द ही लाइट एंड साउंड शो की सौगात मिलेगी। राजस्थान पर्यटन निगम के अफसरों ने गुरुवार रात को 7 से 9 बजे तक इस बहुप्रतिक्षित लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल रन किया। पर्यटन निगम के कार्यकारी निदेशक वर्कस माधव शर्मा ने बताया कि ट्रायल रन में कुछ कमियां सामने आई हैं। रन के दौरान ओपन थिएटर की पिक्चर की शॉपनेश और साउंड,शो देखने के लिए आने वाले आगुंतकों के रास्ते में लाइट की व्यवस्था कमजोर होने जैसी कमियां मिली हैं। इन कमियों को बुधवार तक दूर करने के निर्देश फर्म को दिए हैं। शर्मा ने बताया कि आगामी बुधवार को अंतिम ट्रायल रन होगा। इसके बाद उच्च स्तर से अनुमति मिलने पर जयपुर शहर की जनता को समर्पित किया जाएगा।

जयपुर समेत प्रदेश में 5 पर्यटन स्थलों पर लाइट एंड साउंड शो केन्द्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय की ओर से शुरू कराए जा रहे हैं। देश विदेश से सर्वाधिक पर्यटक जयपुर में ही आते हैं। जयनिवास उद्यान में शुरू होने वाले लाइट एंड साउंड शो पर्यटकों के लिए खास आकर्षक व अनुभव होगा।
आटीडीसी के कार्यकारी निदेशक वर्कस माधव शर्मा ने बताया कि ट्रायल रन पूरा हुआ है। अभी अंतिम ट्रायल रन पूरा होना बाकी है। कुछ कमियां सामने आई हैं। अगले बुधवार को इस ट्रायल रन को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी तैयारियां पूरी होने के बाद अंतिम ट्रायल रन होगा। अब नया पर्यटक सीजन शुरू हो गया है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग