22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काली पट्टी बांध 3000 व्यापारी सड़क पर, लड़ेंगे कानूनी लड़ाई

ग्रेटर नगर निगम (Greater Nagar Nigam Jaipur) के नोटिस के विरोध में सोमवार को व्यापारी सडक़ पर उतरे। तीन हजार व्यापारियों ने सिर पर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि निगम ने सही तरह से पैरवी नहीं की और उसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है।

2 min read
Google source verification
traders_2.jpg

व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि निगम ने सही तरह से पैरवी नहीं की और उसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ रहा है।

traders_3.jpg

सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक तीन हजार व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद करके सडक़ पर थे। पांच किमी पैदल चलने के बाद भृगु पथ पर पैदल मार्च का समापन हुआ।

traders_4.jpg

150 से अधिक थड़ी.ठेल वालोंए मंडी के व्यापारियों के अलावा अन्य ने बंद को समर्थन दिया और प्रदर्शन में शामिल हुए।  

traders_5.jpg

सुबह 9.30 बजे से व्यापारियों का एसएफएस चौराहा स्थित हनुमान मंदिर पर जुटना शुरू हो गया। सभी ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और उसके बाद पदयात्रा शुरू की।  

traders_7.jpg

विधायक अशोक लाहोटी (MLA Ashok Lahoty) ने कहा कि निगम सही तरह से पैरवी करता तो ये नौबत ही नहीं आती। नौ व्यापार मंडलों की ओर से निगम के नोटिस के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर की गईं।