6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा : हेलमेट पहनी हुई महिला के सिर को कुचलते हुए निकली कार, मौत

राजधानी में गत चौबीस घंटों के दौरान एक कार, बस व ट्रक काल बनकर दौड़े। तीनों वाहनों ने अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं सहित तीन लोगों की जान ले ली।

2 min read
Google source verification
12.jpg

जयपुर. राजधानी में गत चौबीस घंटों के दौरान एक कार, बस व ट्रक काल बनकर दौड़े। तीनों वाहनों ने अलग-अलग स्थानों पर दो महिलाओं सहित तीन लोगों की जान ले ली। वैशाली नगर में झारखंड महादेव मंदिर के पास लाल बत्ती में खड़ी बाइक को पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर पीछे बैठी महिला उछलकर सड़क पर गिर गई। कार चालक ने वाहन रोकने की बजाय रफ्तार और बढ़ा दी, जिससे कार का टायर महिला के हेलमेट पहने हुए सिर को कुचलते हुए निकल गया। गंभीर घायल महिला को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में सांगानेर स्थित श्योपुर निवासी पुष्पा कुमावत (40) की मौत हो गई। परिजन ने बताया कि शनिवार देर रात को पुष्पा के दादा मोहरीलाल की मृत्यु हो गई थी। रविवार को अंत्येष्टि में शामिल होने पुष्पा खातीपुरा पीहर आई थी। अंत्येष्टि के बाद पुष्पा भाई के साथ बाइक पर पीहर लौट रही थी।

यह भी पढ़ें : Accident : ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकराई

कार ने साइकिल सवार को चपेट में लिया
चित्रकूट थाना अंतर्गत गांधी पथ पर रविवार सुबह 5 बजे- तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन लेकर भाग गया। वहीं, गंभीर घायल हुए साइकिल सवार सोडाला निवासी लालचंद मेहरा (52) को एसएमएस अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत
बैनाड रोड पर दादी का फाटक के पास शनिवार को ट्रक की चपेट में आने दो स्कूटी सवार महिलाएं घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने घायल हुई शिव नगर मुरलीपुरा निवासी सपना जागा व अंजली को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने सपना को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें : विधायक की गाड़ी से भिड़ी नर्सिंगकर्मी की बाइक, जयपुर रैफर, रास्ते में मौत